“Realme P4x 5G भारत में धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 15,499 रूपये में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स”

चाइनीज ब्रांड रियलमी ने अपनी P सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G भारत में पेश कर दिया है
P4x 5G की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी बड़ी बैटरी है , 7000mAh की क्षमता आपको हेवी यूज में भी दो दिन तक का बैकअप देती है
फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी बहुत कम समय में काफी चार्ज हो जाती है
अगर आपका ईयरबड्स या दूसरा फोन बंद हो जाए, तो P4x 5G को पावर बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन सीधे पावर खींचकर काम करता है, जिससे बैटरी को नुकसान नहीं होता और फोन गर्म भी नहीं होता
बड़ी स्क्रीन के साथ 144Hz का सुपर स्मूद रिफ्रेश रेट गेमर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए स्वर्ग जैसा अनुभव देता है
इसमें  IP64 रेटिंग में हल्की बारिश या कहीं पानी के छींटे पड़ जाएं, तब भी फोन निश्चिंत चलता है
यह  फोन 6nm टेक चिपसेट पर चलता है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों में शानदार स्पीड देता है
इस फोन में 5300mm² वेपर चैंबर आधारित एडवांस कूलिंग सिस्टम है , लंबी गेमिंग में भी फोन ठंडा रहता है
Realme P4x 5G में तीन कलर मैट सिल्वर , एलिगेंट पिंक और लेक ग्रीन ऑप्शन मिलते है
More Stories