MG की इस धाकड़ कार पर मिल रही है 3 लाख रुपये की छूट, जल्दी देखें

जनवरी 2026 में MG Astor का बेस मॉडल Sprint वाकई नजरअंदाज करने लायक नहीं है
जुलाई 2025 में MG Astor Sprint की इफेक्टिव कीमत करीब 11.48 लाख रुपये थी, लेकिन जनवरी 2026 में सिर्फ 8.44 लाख रुपये में मिल रही है
कंपनी ने Astor की कीमत में करीब 35,000 रुपये की GST कटौती की है, यही वजह है कि SUV की कीमत अचानक इतनी नीचे आ गई
जनवरी 2026 में हुई 14,100 रुपये की मामूली बढ़ोतरी अगर लागू न होती, तो MG Astor Sprint की कीमत 8.30 लाख रुपये तक पहुंच सकती थी
MG ने जनवरी 2026 में Astor के सभी वैरिएंट्स पर 50,000 रुपये का फ्रेश डिस्काउंट शुरू किया है, जिससे डील और भी दमदार बन गई है
इस SUV पर 50,000 का कैश डिस्काउंट , 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट कुल मिलाकर 85,000 रुपये तक का फायदा  हो रहा है
इस कीमत पर MG Astor सिर्फ सस्ती SUV नहीं, बल्कि साइज और लुक के मामले में भी काफी प्रीमियम फील देती है
Sprint वेरिएंट होने के बावजूद इसमें ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो कई सब-4 मीटर SUVs के टॉप मॉडल में भी नहीं दिए जाते
Astor का मुकाबला भले ही छोटे साइज की SUVs से किया जाए, लेकिन फीचर्स, स्पेस और मजबूती के मामले में यह उन्हें साफ पीछे छोड़ देती है
MG Astor पर करीब 40% GST लगता है, फिर भी इतनी कम कीमत पर इतनी बड़ी SUV मिलना इसे सेगमेंट की सबसे वैल्यू-फॉर-मनी डील बना देता है
और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर सम्पर्क करे
More Stories