Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IPL 2019 Squad: ये है आईपीएल 2019 में सभी आठ टीमों का पूरा स्क्वॉड, जानिए कौन कितने में बिका

IPL 2019 Squad: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table) का ऐलान हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 23 मार्च को आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जाएगा। आगे हम सभी आठ टीमों के पूरी स्क्वॉड (IPL 2019 Squad) की बात करेंगे।

IPL 2019 Squad: ये है आईपीएल 2019 में सभी आठ टीमों का पूरा स्क्वॉड, जानिए कौन कितने में बिका
X

IPL 2019 Squad

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table) का ऐलान हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 23 मार्च को आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जाएगा। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार आठ टीमें 8 स्थानों पर इस अवधि में 17 मैच खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस अवधि के दौरान पांच मैच खेलेंगे जबकि बाकी टीमें चार-चार मैच खेलेगी। आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही हैं। आगे हम सभी आठ टीमों के पूरी स्क्वॉड (IPL 2019 Squad) की बात करेंगे।

IPL 2019: IPL की टॉप Hot Anchors, जिनकी खूबसूरती देखकर खिलाड़ी खेल भूल जाते हैं, देखें PHOTOS

आईपीएल 2019 स्क्वॉड (IPL 2019 squad)

1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वाड (Royal Challengers Bangalore Squad)

विराट कोहली, बल्लेबाज, 17 करोड़

एबी डिविलियर्स, बल्लेबाज, 11 करोड़

युजवेंद्र चहल, गेंदबाज, 6 करोड़

पवन नेगी, ऑलराउंडर, 1 करोड़

मोइन अली, ऑलराउंडर, 1.70 करोड़

कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ऑलराउंडर, 2.20 करोड़

वाशिंगटन सुंदर, ऑलराउंडर, 3.20 करोड़

नाथन कूल्टर-नाइल, गेंदबाज, 2.20 करोड़

मोहम्मद सिराज, गेंदबाज, 2.60 करोड़

नवदीप सैनी, गेंदबाज, 3 करोड़

कुलवंत खेजरोलिया, गेंदबाज, 85 लाख

टिम साउथी, गेंदबाज, 1 करोड़

उमेश यादव, गेंदबाज, 4.20 करोड़

पार्थिव पटेल, बल्लेबाज, 1.70 करोड़

प्रयास बर्मन, गेंदबाज, 1.5 करोड़

हिम्मत सिंह, बल्लेबाज, 65 लाख

अक्षदीप नाथ, बल्लेबाज, 3.6 करोड़

शिवम दुबे, बल्लेबाज, 5 करोड़

देवदत्त पडिक्कल, बल्लेबाज, 20 लाख

गुरकीरत सिंह मान, बल्लेबाज, 50 लाख

शिम्रोन हेटिमर, बल्लेबाज, 4.2 करोड़

मिलिंद कुमार, बल्लेबाज, 20 लाख

हेनरिक क्लासेन, बल्लेबाज, 50 लाख

मार्कस स्टोइनिस, ऑलराउंडर, ट्रांसफर

IPL 2019 Schedule Time Table: पहले मैच में ही दो कप्तानों के बीच होगी भिड़ंत, ये रहा आईपीएल 2019 का पूरा शेड्यूल टाइम-टेबल

2 मुंबई इंडियंस स्क्वॉड (Mumbai Indians Squad)

रोहित शर्मा, बल्लेबाज, 15 करोड़

जसप्रीत बुमराह, गेंदबाज, 7 करोड़

हार्दिक पांड्या, ऑलराउंडर, 11 करोड़

क्रुणाल पांड्या, ऑलराउंडर, 8.8 करोड़

किरोन पोलार्ड, ऑलराउंडर, 5.4 करोड़

एविन लुईस, बल्लेबाज, 3.8 करोड़

सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाज, 3.2 करोड़

सिद्धेश लाड, बल्लेबाज, 20 लाख

मयंक मारकंडे, गेंदबाज, 20 लाख

अनुकुल सुधाकर रॉय, ऑलराउंडर, 20 लाख

जेसन बेहरेनडॉर्फ, गेंदबाज, 1.5 करोड़

राहुल चाहर, गेंदबाज, 1.9 करोड़

बेन कटिंग, ऑलराउंडर, 2.2 करोड़

आदित्य तारे, बल्लेबाज, 20 लाख

इशान किशन, बल्लेबाज, 6.2 करोड़

रसिख सलाम, गेंदबाज, 20 लाख

अनमोलप्रीत सिंह, बल्लेबाज, 80 लाख

युवराज सिंह, ऑलराउंडर, 1 करोड़

बरिंदर सरन, गेंदबाज, 3.4 करोड़

लसिथ मलिंगा, गेंदबाज, 2 करोड़

एडम मिल्ने, गेंदबाज, 75 लाख

मिशेल मैकक्लेनाघन, गेंदबाज, 1 करोड़

पंकज जायसवाल, ऑलराउंडर, 20 लाख

क्विंटन डी कॉक, बल्लेबाज, ट्रांसफर

3 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (Chennai Super Kings Squad)

एमएस धोनी, बल्लेबाज, 15 करोड़

सुरेश रैना, बल्लेबाज, 11 करोड़

रवींद्र जडेजा, ऑलराउंडर, 7 करोड़

फाफ डु प्लेसिस, बल्लेबाज, 1.6 करोड़

ड्वेन ब्रावो, ऑलराउंडर, 6.4 करोड़

चैतन्य बिश्नोई, बल्लेबाज, 20 लाख

ध्रुव शोरे, बल्लेबाज, 20 लाख

मुरली विजय, बल्लेबाज, 2 करोड़

केदार जाधव, ऑलराउंडर, 7.8 करोड़

शेन वॉटसन, ऑलराउंडर, 4 करोड़

हरभजन सिंह, गेंदबाज, 2 करोड़

दीपक चाहर, गेंदबाज, 80 लाख

लुंगी नगिदी, गेंदबाज, 50 लाख

मोनू कुमार, गेंदबाज, 20 लाख

शार्दुल ठाकुर, गेंदबाज, 2.6 करोड़

केएम आसिफ, गेंदबाज, 40 लाख

इमरान ताहिर, गेंदबाज, 1 करोड़

मिशेल सेंटनर, ऑलराउंडर, 50 लाख

कर्ण शर्मा, ऑलराउंडर, 5 करोड़

एन जगदीसन, बल्लेबाज, 20 लाख

अंबाती रायडू, बल्लेबाज, 2.2 करोड़

सैम बिलिंग्स,बल्लेबाज, 1 करोड़

रुतुराज गायकवाड़, बल्लेबाज, 20 लाख

मोहित शर्मा, गेंदबाज, 5 करोड़

डेविड विली, ऑलराउंडर, 2 करोड़

4 सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड (Sunrisers Hyderabad Squads)

डेविड वार्नर, बल्लेबाज, 12 करोड़

भुवनेश्वर कुमार, गेंदबाज, 8.5 करोड़

राशिद खान, गेंदबाज, 9 करोड़

दीपक हुड्डा, ऑलराउंडर, 3.6 करोड़

रिकी भुई, बल्लेबाज, 20 लाख

मनीष पांडे, बल्लेबाज, 11 करोड़

केन विलियमसन, बल्लेबाज, 3 करोड़

यूसुफ पठान, ऑलराउंडर, 1.90 करोड़

शाकिब अल हसन, ऑलराउंडर, 2 करोड़

बिली स्टानलेक, गेंदबाज, 50 लाख

संदीप शर्मा, गेंदबाज, 3 करोड़

खलील अहमद, गेंदबाज, 3 करोड़

सिद्दार्थ कौल, गेंदबाज, 3.80 करोड़

टी नटराजन, गेंदबाज, 40 लाख

तुलसी थम्पी, गेंदबाज, 95 लाख

मोहम्मद नबी, ऑलराउंडर, 1 करोड़

श्रीवत्स गोस्वामी, बल्लेबाज, 1 करोड़

रिद्धिमान साहा, बल्लेबाज, 1.2 करोड़

मार्टिन गुप्टिल, बल्लेबाज, 1 करोड़

अभिषेक शर्मा, ऑलराउंडर, ट्रांसफर

विजय शंकर, ऑलराउंडर, ट्रांसफर

शहबाज नदीम, गेंदबाज, ट्रांसफर

जॉनी बेयरस्टो, बल्लेबाज, 2.20 करोड़

IPL 2019 Team Captains and Owners List: एक क्लिक में जानिए आईपीएल 2019 टीम के कप्तान और मालिकों के बारे में

5 कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड (Kolkata Knight Riders Squad)

आंद्रे रसेल, ऑलराउंडर, 8.5 करोड़

सुनील नरेन, गेंदबाज, 12.5 करोड़

कुलदीप यादव, गेंदबाज, 5.8 करोड़

पीयूष चावला, ऑलराउंडर, 4.20 करोड़

रॉबिन उथप्पा, बल्लेबाज, 6.4 करोड़

नितीश राणा, बल्लेबाज, 3.40 करोड़

शुबमन गिल, बल्लेबाज,1.8 करोड़

रिंकू सिंह, बल्लेबाज, 80 लाख

क्रिस लिन, बल्लेबाज, 9.60 करोड़

कमलेश नागरकोटी, गेंदबाज, 3.20 करोड़

शिवम मावी, ऑलराउंडर, 3 करोड़

दिनेश कार्तिक, बल्लेबाज, 7.40 करोड़

निखिल नाइक, बल्लेबाज, 20 लाख

जो डेनली, ऑलराउंडर, 1 करोड़

श्रीकांत मुंडे,गेंदबाज, 20 लाख

एनरिच नॉर्टजे, गेंदबाज, 20 लाख

हैरी गुरनी, गेंदबाज, 75 लाख

लोकी फर्ग्यूसन, गेंदबाज, 1.60 करोड़

यारा पृथ्वीराज, गेंदबाज, 20 लाख

कार्लोस ब्राथवेट, ऑलराउंडर, 5 करोड़

प्रसीद कृष्णा, गेंदबाज, 20 लाख

6 राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड (Rajasthan Royals Squad)

स्टीवन स्मिथ, बल्लेबाज, 12 करोड़

अजिंक्य रहाणे, बल्लेबाज, 4 करोड़

धवल कुलकर्णी, गेंदबाज, 75 लाख

आर्यमान बिड़ला, बल्लेबाज, 30 लाख

राहुल त्रिपाठी, बल्लेबाज, 3.40 करोड़

स्टुअर्ट बिन्नी, ऑलराउंडर, 50 लाख

महिपाल लोमरोर, ऑलराउंडर, 20 लाख

जयदेव उनादकट,गेंदबाज, 11.50 करोड़

एस मिधुन, गेंदबाज, 20 लाख

श्रेयस गोपाल, गेंदबाज 20 लाख

कृष्णप्पा गौतम, गेंदबाज, 6.2 करोड़

जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर, 7.20 करोड़

बेन स्टोक्स, ऑलराउंडर, 12.50 करोड़

जोस बटलर, बल्लेबाज, 4.40 करोड़

प्रशांत चोपड़ा, बल्लेबाज, 20 लाख

संजू सैमसन, बल्लेबाज, 8 करोड़

शशांक सिंह, बल्लेबाज, 30 लाख

रयान पराग, बल्लेबाज, 20 लाख

लियाम लिविंगस्टोन, बल्लेबाज, 50 लाख

मनन वोहरा, बल्लेबाज, 20 लाख

शुभम रंजन, बल्लेबाज, 20 लाख रु

एश्टन टर्नर, गेंदबाज, 50 लाख

वरुण आरोन, गेंदबाज, 2.40 करोड़

ओशेन थॉमस, गेंदबाज, 1.10 करोड़

ईश सोढ़ी,गेंदबाज, 50 लाख

7 किंग्स इलेवन पंजाब स्क्वाड (Kings XI Punjab Squad)

डेविड मिलर, बल्लेबाज, 3 करोड़

मयंक अग्रवाल, बल्लेबाज, 1 करोड़

करुण नायर,बल्लेबाज, 5.60 करोड़

क्रिस गेल, बल्लेबाज, 2 करोड़

एंड्रयू टाइ,गेंदबाज, 7.20 करोड़

मुजीब उर रहमान, गेंदबाज, करोड़

रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाज, 7.60 करोड़

अंकित राजपूत, गेंदबाज, 3 करोड़

लोकेश राहुल, बल्लेबाज, 11 करोड़

प्रभाशरण सिंह, बल्लेबाज, 4.80 करोड़

सरफराज खान, बल्लेबाज, 25 लाख

अग्निवेश अयाची,बल्लेबाज, 20 लाख

हरप्रीत बराड़ सभी 20 लाख

मोइसेस हेनरिक्स (ओ) ऑल करोड़

अर्शदीप सिंह, गेंदबाज, 20 लाख

दर्शन नलकांड, गेंदबाज, 30 लाख

मुरुगन अश्विन, गेंदबाज, 20 लाख रु

वरुण चक्रवर्ती, गेंदबाज, 8.40 करोड़

हार्डस विलोजेन, गेंदबाज, 75 लाख

मोहम्मद शमी, गेंदबाज, 4.80 करोड़

सैम कर्रान, ऑलराउंडर, 7.20 करोड़

निकोलस पूरन, बल्लेबाज, 4.20 करोड़

मनदीप सिंह,बल्लेबाज, ट्रांसफर

IND vs AUS 5th ODI 2019: शर्मनाक हार के बाद बेशर्म हुए विराट कोहली, कहा-ना ही किसी तरह का पछतावा है और ना ही हम...

8 दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड (Delhi Capitals Squad)

श्रेयस अय्यर, बल्लेबाज, 7 करोड़

ऋषभ पंत, बल्लेबाज, 11 करोड़

शिखर धवन, बल्लेबाज, ट्रांसफर

पृथ्वी शॉ, बल्लेबाज, 1.20 करोड़

कॉलिन इनग्राम, बल्लेबाज, 6.40 करोड़

मनजोत कालरा, बल्लेबाज, 20 लाख

जलज सक्सेना, ऑलराउंडर, 20 लाख

शेरफेन रदरफोर्ड, ऑलराउंडर, 2 करोड़

हनुमा विहारी, ऑलराउंडर, 2 करोड़

कॉलिन मुनरो, ऑलराउंडर, 1.9 करोड़

इशांत शर्मा, गेंदबाज, 1.10 करोड़

नाथू सिंह, ऑलराउंडर, 20 लाख

ट्रेंट बोल्ट, गेंदबाज, 2.20 करोड़

संदीप लामिछाने, गेंदबाज, 20 लाख

कगिसो रबाडा, गेंदबाज, 4.20 करोड़

अमित मिश्रा, गेंदबाज, 4 करोड़

अवेश खान, गेंदबाज, 70 लाख

हर्षल पटेल, गेंदबाज, 20 लाख

राहुल तेवतिया, गेंदबाज, 3 Cr

जयंत यादव, गेंदबाज, 50 लाख

बंडारु अयप्पा, गेंदबाज, 20 लाख

कीमो पॉल,ऑलराउंडर, 50 लाख

अक्षर पटेल, ऑलराउंडर, 5 करोड़

क्रिस मॉरिस, ऑलराउंडर, 15 करोड़

अंकुश बैंस, बल्लेबाज, 20 लाख

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story