आ गया फाइनल डाटा : छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर हुआ 71.98% वोटिंग, सबसे आगे निकला सरगुजा, बिलासपुर रहा पीछे  

Third phase of Lok Sabha elections
X
Third phase of Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग हुई है। मतदान के दूसरे दिन बुधवार को निर्वाचन आयोग ने वोटिंग का फाइनल डाटा जारी किया है। 

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की सभी सात सीटों में तमदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मताबिक, तीसरे चरण की सभी सात सीटों में 71.98 फीसदी मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को वोटिंग खत्म होने के बाद निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए थे। क्योंकि सभी जगहों से पर्याप्त फीडबैक तब तक नहीं मिले थे। दूारे दिन समस्त आंकड़ों का मिलान करने के बाद मतदान का फाइनल डाटा जारी किया गया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक -

सरगुजा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 79.89% मतदान हुआ

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 64.77% मतदान

राजधानी रायपुर में 66.82% फीसदी हुआ मतदान हुआ

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 78.85% मतदान हुआ

प्रदेश की एकमात्र एससी सीट जांजगीर में 67.56% मतदान हुआ

प्रदेश की सबसे कांटे के मुकाबले वाली सीट कोरबा में 75.63%

वहीं राजधानी से लगते दुर्ग में 73.68% मतदान दर्ज किया गया है।

election
chunav
chunav2
chunav3
chunav4
election4

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story