IPL 2018: रोचक मुकाबले में आखरी गेंद पर हैदराबाद को मिली जीत
आईपीएल सीजन 11 का 39वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

आईपीएल सीजन 11 का 39वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 146 रन बनाए, सनराइजर्स की शुरुआत खराब रही ऐलेक्स हेल्स और शिखर धवन जल्द ही आउट हो गए।
विलियमसन और शाकिब ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को संभाला। सनराइजर्स की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक (56 रन, 39 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) लगाए। उनके अलावे एलेक्स हेल्स (5), शिखर धवन (13), मनीष पांडे 5, शाकिब अल हसन 35 और युसूफ पठान ने 12 रन बनाए। आरसीबी की ओर से टिम साउदी और सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके।
आरसीबी ने मुरुगन अश्विन की जगह मनन वोहरा और ब्रेंडन मैक्कुलम की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है वहीं सनराइजर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
147 रनों के जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए है। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रन से हराया। 20वें ओवर में सनराइजर्स ने सिर्फ 6 ही रन दिए और एक विकेट कॉलिन का भी लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ 6 अंक लेकर छठे नंबर है। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब आगे के सभी मैच जीतने होंगे।
लाइव अपडेट
147 रनों के जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स को लगा छठा झटका, कॉलिन 33 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट।
रॉयल चैलेंजर्स को लगा पांचवा झटका, अली 07गेंदों में 10 रन बनाकर आउट।
रॉयल चैलेंजर्स को लगा चौथा झटका, डिविलियर्स 08 गेंदों में 05 रन बनाकर आउट।
रॉयल चैलेंजर्स को लगा तीसरा झटका, कोहली 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा दूसरा झटका, वोहरा 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5.1 ओवर में 50 रन पूरे किए।
पारी का तीसरा ओवर शाकिब ने डाला। इस ओवर में शाकिब ने 10 रन देकर एक विकेट लिया।
रॉयल चैलेंजर्स को लगा पहला झटका, पार्थिव 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट।
सनराइजर्स ने RCB को दिया 147 रनों का लक्ष्य, विलियमसन का शानदार अर्धशतक
आखिरी ओवर टिम साउथी ने फेंका। दूसरी गेंद पर राशिद खान रन आउट। पांचवीं गेंद पर सिद्धार्थ कौल भी रन आउट। अंतिम गेंद पर टीम ऑल आउट हो गई।
18वां ओवर साउदी ने फेंका, शाकिब अल हसन (35) उमेश यादव के हाथों कैच आउट। इस ओवर में यूसुफ पठान ने दो चौके लगाए।
16वां ओवर उमेश यादव ने फेंका, केन विलियमसन (56 रन, 39 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) मंदीप सिंह के हाथों कैच आउट, विलियमसन और शाकिब ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
15वां ओवर चहल ने फेंका, इस ओवर में स्कोर 100 के पार हुआ। कप्तान विलियमसन ने 35 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से से अपना अर्धशतक बनाया।
14वां ओवर उमेश यादव ने फेंका. इस ओवर में विलियमसन ने चौका और छक्का लगाया। ओवर से 14 रन आए।
13वां ओवर भी आरसीबी के लिए अच्छा रहा, इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए।
12वां ओवर कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने फेंका, शाकिब एक चौका लगाया, ओवर से 8 रन आए।
11वां ओवर चहल ने फेंका, इस ओवर से एक नोबॉल आया लेकिन फ्री हिट का विलियमसन फायदा नहीं उठा सके। ओवर से 7 रन आए।
10 ओवर के बाद सनराइजर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे।
9वां ओवर युजवेंद्र चहल ने फेंका, मनीष पांडे (5) कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट, सनराइजर्स को लगा तीसरा झटका, इस ओवर में टीम ने 50 रन भी पूरा किया।
छठा ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, शिखर धवन (13) साउदी के हाथों कैच आउट, सनराइजर्स को लगा दूसरा झटका, इस ओवर से 2 रन आए।
5 ओवर के बाद सनराइजर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे।
तीसरा ओवर टिम साउदी ने फेंका, एलेक्स हेल्स (5) को बोल्ड किया, सनराइजर्स को लगा पहला झटका।
दूसरा ओवर उमेश यादव ने फेंका, इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक चौका जमाया।
सनराइजर्स की सलामी जोड़ी एलेक्स हेल्स और शिखर धवन क्रीज पर आ चुके हैं। पहला ओवर मोईन अली ने फेंका, ओवर से 4 रन आए।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: 38 मैचों के बाद ये 4 टीम कर रही है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बिना ही चार लगातार जीत दर्ज की है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उनकी जीत में एलेक्स हेल्स और यूसुफ पठान ने अहम भूमिका निभाई थी। सनराइजर्स को आखिरी 12 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी और यूसुफ पठान ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला थी।
हालांकि अब भी उनकी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। कप्तान विलियमसन के अलावा उनके बल्लेबाज कुछ खास नहीं नहीं कर पा रहे हैं। मध्यक्रम में मनीष पांडे, शाकिब अल हसन कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: मयंक और मनोज ने मिलकर लपका सबसे हैरतअंगेज कैच, क्रिस गेल ने पकड़ा सनसनीखेज कैच, देखें VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। उनकी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ही निर्भर है। इन दोनों के असफल होते ही आरसीबी संघर्ष करने लगती है।
ब्रेंडन मैकुलम और क्विनटन डीकोक फॉर्म में नहीं हैं और पिछले मैच में डीकोक की जगह खेले पार्थिव पटेल ने अर्द्धशतक लगाकर साबित कर दिया कि उन्हें बहुत पहले टीम में ले लेना चाहिए था। मनदीप सिंह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। गेंदबाजी में उमेश यादव के अलावे उनका कोई भी गेंदबाज नहीं चल रहा है।
टीम इस प्रकार हैं
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, मनन वोहरा, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, मोईन अली, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.युजवेंद्र चहल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App