दीपिका या आलिया को नहीं, इस खूबसूरत अभिनेत्री को डेट करना चाहते हैं दोस्त की बीवी हथियाने वाले मुरली विजय, देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय हाल ही में हरभजन सिंह के चैट शो ‘भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके’ में पहुंचे थे जहां उन्होंने भज्जी के सवालों का रोचक अंदाज में जवाब दिया।

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय हाल ही में हरभजन सिंह के चैट शो ‘भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके’ में पहुंचे थे जहां उन्होंने भज्जी के सवालों का रोचक अंदाज में जवाब दिया। मुरली विजय अपने डेब्यू मैच का वाकया बताते हुए कहा- मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सीरीज अच्छे से याद है।
उस सीरीज में हरभजन पाजी पूरी तरह से चार्ज थे और ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दे रहे थे। सच बताऊ तो मुझे उस समय बिलकुल भी हिंदी नहीं आती थी और मैं शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहा था। हरभजन पाजी आप कह रहे थे इधर जा, उधर जा, लेकिन मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था। मुझे याद है कि आप गुस्सा हो गये थे और कह रहे थे, कि इसे सुनाई भी देता है या नहीं।
इस शो में आगे मुरली विजय ने शिखर धवन का भी एक किस्सा सुनाते हुए कहा- जब हम वेस्टइंडीज में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे थे, तो धवन मेरे रूम पर आये और बैठे थे। तभी मुझसे मिलने कोच डंकन फ्लेचर भी आये। डंकन को देख धवन मुझसे बोले कौन है ये।
A post shared by Jennifer Lawrence (@jenniferlawrence.daily) on
A post shared by Jennifer Lawrence (@jenniferlawrence.daily) on
A post shared by Jennifer Lawrence (@jenniferlawrence.daily) on
A post shared by Jennifer Lawrence (@jenniferlawrence.daily) on
मैं हैरान रह गया कि वह उनके साथ शुरूआती चार वनडे खेल चुका था, लेकिन उसके भूलने की आदत ने उन्हें भुला दिया था। अपनी पत्नी निकिता की तारीफ करते हुए मुरली विजय ने कहा- मेरी पत्नी निकिता का बहुत बड़ा दिल है।
मैं उससे रोज सीखता हूं। हम दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। अपनी पसंदीदा अभिनेत्री व अभिनेता के सवाल के जवाब में विजय ने कहा- मेरे पसंदीदा अभिनेता कमल हसन है और मैं अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लौरेंस के साथ डेट पर जाना चाहूँगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App