टेस्ट सीरीज में भारत के पास सबसे बड़ा मौका, लेकिन इशांत शर्मा ने टीम इंडिया को चेताया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला छह दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम इंडिया को सावधान किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला छह दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद बैन झेल रहे दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मंगलवार को चेताया कि ऑस्ट्रेलिया खराब दौर से जूझने के बावजूद कड़ी चुनौती पेश करने में सक्षम है।
इसे भी पढ़ें: HBD Suresh Raina: अपने कोच की बेटी को ही दिल दे बैठे सुरेश रैना, 15 साल बाद की शादी, देखें Photos
इशांत ने कहा- हम इन चीजों के बारे में नहीं सोचते। सब कुछ मैच के दिन निर्भर करता है। क्रिकेट में जो भी देश के लिए खेल रहा है, वह अच्छा ही खेलता है। नतीजा आने तक हम किसी को हल्के में नहीं ले सकते।
उन्होंने आगे कहा- हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना है और हम सभी उस पर फोकस कर रहे हैं। हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना है, बस एक ही लक्ष्य है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 इशांत शर्मा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2018 India vs Australia Test Series 2018 Ishant Sharma IND vs AUS India vs Australia Test Series India Australia Test Series India vs Australia 2018 ist test IND vs AUS Test Series India vs Australia Schedule 2018 Steve Smi