Rajasthan Crisis: बीजेपी के लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ दर्ज करवाया FIR, फेक ऑडियो वायरल करने का लगाया आरोप
Rajasthan Crisis: बीजेपी के लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। बता दें कि ये एफआईआर फेक ऑडियो क्लिप वायरल करने और कांग्रेस द्वारा गलत टिप्पणी करने के खिलाफ दर्ज करवाया गया है।

Rajasthan Crisis: बीजेपी के लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। बता दें कि ये एफआईआर फेक ऑडियो क्लिप वायरल करने और कांग्रेस द्वारा गलत टिप्पणी करने के खिलाफ दर्ज करवाया गया है।
एफआईआर में लिखा ये
बीजेपी के लक्ष्मीकांत ने इस एफआईआर में कहा है कि महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य कांग्रेसी नेता बीजेपी पार्टी की प्रतिष्ठा को आपराधिक रूप से क्षति पहुंचाने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस जनता का सारा ध्यान बीजेपी की ओर मोड़ना चाहती है। वो चाहती है कि जनता बीजेपी को कांग्रेस की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार समझे।
ऑडियो क्लिप के मामले में भी बीजेपी की प्रतिष्ठा पर निशाना
बीजेपी नेता ने कहा कि ऑडियो टेप को लोकेश शर्मा ने 16 जुलाई 2020 को व्हाट्सएप के जरिए मीडियाकर्मियों को भेजा। इसका लक्ष्य सीधे तौर पर बीजेपी और पार्टी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा को धुमिल करना है।
इसके अलावा बीजेपी नेता ने कहा कि इसी टेप का इस्तेमाल रणदीप सुरजेवाला और गोविंद डोंटासरा नामक आरोपियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक रूप से किया। इसके जरिए उन लोगों ने बीजेपी पर सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।
किया जा रहा गिरफ्तार
बीजेपी नेता ने कहा कि इस षड्यंत्र के तहत कांग्रेस बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है। साथ ही उनपर 124ए के तहत मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं।
इन आरोपियों को किया जाए गिरफ्तार
बीजेपी नेता ने कहा कि लोकेश शर्मा, रणदीप सुरजेवाला और गोविंद डोटासरा सहित अन्य आरोपियों को धारा 469,471,195,500,504,505,120बी और 166ए के तहत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए।
#RajasthanPoliticalCrisis: BJP's Laxmikant Bhardwaj has filed a complaint against Congress leaders Mahesh Joshi, Randeep Surjewala, and others, at Ashok Nagar Police Station, over a manufactured audio clip and false statements by Congress. pic.twitter.com/MOEthLTIrI
— ANI (@ANI) July 17, 2020