Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

CoronaVirus: हिमाचल में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, प्रदेश में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 49

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। हिमाचल में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49 हो चुका है। ऊना जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दम तोड़ दिया।

CoronaVirus: हिमाचल में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, प्रदेश में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 49
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। हिमाचल में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49 हो चुका है। ऊना जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार अब क्षेत्र के 64 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का अब कोविड-19 नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक का 31 अगस्त को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट दो सितंबर को आई थी। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह कोरोना संक्रमित बेटे के संपर्क में आया था।

पालकवाह कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन व्यक्ति की शुक्रवार रात को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसकी सूचना अन्य मरीज ने नोडल अफसर को दी। जिस पर कोरोना संक्रमित को तुरंत जिला कोविड-19 अस्पताल हरोली शिफ्ट किया गया। जहां कोरोना संक्रमित को दिल का दौरा संबंधी उपचार दिया गया। करीब 20 से 25 मिनट तक उपचार दिए जाने के बाद उक्त मरीज को धर्मशाला शिफ्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी, लेकिन शनिवार सुबह सवा चार बजे कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉक्टर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि सांस व चेस्ट पेन की दिक्कत पर कोरोना संक्रमित को शिफ्ट कर उपचार दिया गया लेकिन मरीज की मौत हो गई।


और पढ़ें
Next Story