Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे आचरण वाले कैदी किए जाएंगे रिहा

हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य की विभिन्न जेलों में बंद अच्छे आचरण वाले 17 कैदियों की रिहाई की अनुशंसा सरकार के पास भेजी जाएगी। इनको समय से पहले छोडऩे पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे आचरण वाले कैदी किए जाएंगे रिहा
X

रणजीत सिंह चौटाला

चंडीगढ़। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य की विभिन्न जेलों में बंद अच्छे आचरण वाले 17 कैदियों की रिहाई की अनुशंसा सरकार के पास भेजी जाएगी। इनको समय से पहले छोडऩे पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

रणजीत सिंह इस संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में 42 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने तथा जेल में रहते हुए उनके व्यवहार पर मंथन किया गया। इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रिहा करने पर विचार किया जाता है । बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक जेल शत्रुजीत कपूर, आईजीपी जेल जगजीत सिंह, एलआर बिमलेश तंवर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

और पढ़ें
Next Story