महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं शुरू, ये है शेड्यूल
22 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-कैमिस्ट्री तथा एमए-हिन्दी की प्रवेश परीक्षा होगी। 22 को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमएससी-गणित, गणित विद कंप्यूटर साइंस, गणित एसएफएस तथा एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्रवेश परीक्षा होगी।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
हरिभूमि न्यूज:रोहतक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में सत्र 2021-22 में जिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश एन्ट्रेंस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से निर्धारित हैं, वे परीक्षाएं 21 से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।
निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि मदवि द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा सारिणी के तहत दो वर्षीय एमए-लोक प्रशासन की प्रवेश परीक्षा 21 को प्रात: 10 बजे से 11.15 तक आयोजित की जाएगी। 21 को एमएससी-बॉटनी, जूलोजी, इनवायरमेंटल साइंस, इनवायरमेंटल बायोटेक्नोलोजी, बायोटेक्नोलोजी, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलोजी, बायोकैमिस्ट्री, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलोजी, माइक्रोबिअल बायोटेक्नोलोजी, बायोइंर्फोमेटिक्स, फूड टेक्नोलोजी, मेडिकल बायोटैक्नोलोजी की भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता के मुताबिक एमएससी-फॉरेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक होगी। एमबीए-जनरल, आनर्स, बिजनेस इकोनोमिक्स की प्रवेश परीक्षा 21 को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। एमए-अंग्रेजी, एम.कॉम तथा एमए-समाजशास्त्र की प्रवेश परीक्षा 21 को 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। 22 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-कैमिस्ट्री तथा एमए-हिन्दी की प्रवेश परीक्षा होगी। 22 को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमएससी-गणित, गणित विद कंप्यूटर साइंस, गणित एसएफएस तथा एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्रवेश परीक्षा होगी।