Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सूरजपुर : गोली चली और भाजपा नेता लापता, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नेता की हत्या की आशंका, ग्रामीणों में दहशत का माहौल। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर : गोली चली और भाजपा नेता लापता, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X

सूरजपुर। जिले में भाजपा नेता बीती रात से लापता हो गये हैं। गोली चलने की आवाज से ग्रामीण दहशत में हैं। इसके बाद से भाजपा नेता लापता है। उनकी गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना बिहारपुर क्षेत्र के पासल चौक की है, जहां भाजपा नेता शिवचरण घर से निकल कर कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। घटनास्थल पर जब लोग पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। घटना स्थल पर शिवचरण की मोटरसायकल, कपड़ा, कागजात व खून मिले हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा नेता शिवचरण के पुत्र ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।



और पढ़ें
Next Story