Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वाट्सऐप स्टेटस में लिखा 'मैं सुसाइड कर रहा हूं', फिर डंकनी नदी में मिली छात्र की लाश

छात्र अपनी मौसी के घर में रहकर हाई स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि, 2 दिन पहले वह रोज की तरफ स्कूल जाने के लिए निकला था। फिर मिली लाश...आखिर क्यों किया आत्महत्या...

वाट्सऐप स्टेटस में लिखा मैं सुसाइड कर रहा हूं, फिर डंकनी नदी में मिली छात्र की लाश
X

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्राभावित दंतेवाड़ा में 11वीं के छात्र ने डंकनी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। छात्र ने सुसाइड से पहले अपने वाट्सऐप स्टेटस में लिखा कि, 'मैं सुसाइड कर रह हूं', फिर दो दिन बाद उसकी लाश मिली।

जानकारी के मुताबिक, छात्र घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन फिर घर वापस नहीं आया। छात्र के दोस्तों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह शांत रहता था। मृत छात्र का नाम रिंकू मरकाम उसकी उम्र 16 साल है। वह दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित गांव बुरगुम का रहने वाला है। आखिर क्या है छात्र के मरने की वजह।

मौसी के घर रहकर करता था पढ़ाई

उल्लेखनीय है कि वह दंतेवाड़ा में अपनी मौसी के घर में रहकर हाई स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि, 2 दिन पहले वह रोज की तरफ स्कूल जाने के लिए निकला था। जब स्कूल नहीं पहुंचा तो पता किया गया पर जानकारी नहीं मिली। फिर दंतेवाड़ा के डंकनी नदी में लाश मिली।

क्यों उठाया ऐसा कदम कारण तलाश रही पुलिस

रिंकू ने सुसाइड करने से पहले अपने वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा था मैं सुसाइड कर रहा हूं। जिसको देखते ही उसके गांव में ही रहने वाले उसके दोस्त ने रिप्लाई कर मैसेज किया कि तू घर गया की नहीं। पुलिस छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। स्कूल में साथ मे पढ़ने वाले दोस्तों ने बताया कि रिंकू पिछले कुछ दिनों से शांत रहता था। किसी से बातचीत नहीं करता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

और पढ़ें
Next Story