Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने थामा जेडीयू का दामन

सीएम नीतीश कुमार ने खुद गुप्तेश्वर पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। गुप्तेश्वर पांडेय ने बीते शुक्रवार को एनडीए में जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे।

बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने थामा जेडीयू का दामन
X
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्या ली है। इस मौके पर कई और अन्य नेता मौजूद रहे। इसी के साथ गुप्तेश्वर पांडेय की राजनीतिक पारी को लेकर लगाए जा रहे कयास पर विराम लग गया है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने खुद गुप्तेश्वर पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। गुप्तेश्वर पांडेय ने बीते शुक्रवार को एनडीए में जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेडीयू में शामिल होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया और शामिल होने के लिए कहा। पार्टी मुझसे जो भी करने को कहेगी, मैं करूंगा। मैं राजनीति नहीं समझता। मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिन्होंने अपना समय समाज के निचले तबके के लिए काम करने में बिताया है।'

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इस वजह से बीते दिनों सुर्खियों में रहे

बता दें कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद ही उनके चुनाव लड़ने के अटकलें तेज हो गई थीं। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले पर उन्होंने बेबाक राय रखी थी। जिस वजह से वह बीते दिनों सुर्खियों में रहे।

और पढ़ें
Next Story