Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार की राजधानी पटना समेत 17 जिलों ने कोरोना के मामले में बनाया शतक, सूबे में 3992 नये मामले सामने आये

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। बिहार में शनिवार को राजधानी पटना समेत 17 जिलों ने कोरोना के मामले में शतक बना दिया। सूबे में शनिवार को 3992 नये संक्रमित मामले सामने आये। जिससे अब सूबे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 75786 हो गई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि सूबे में आज 2,408 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

17 districts including patna the capital of bihar scored a century in the case of corona 3992 new cases were reported in the state
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में शनिवार को एक दिन में पहली बार सर्वाधिक 3992 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये। जिससे अब बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 75786 पर पहुंच गई है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को सूबे में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,408 मरीज कोरोना महामारी को हराने में सफल हुए हैं। इसके साथ ही अब सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 48,673 हो गया है। इसके अलावा बिहार में अब कुल एक्टिव मरीज 26,693 बताये जाते हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक शनिवार को पटना में 534 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। वहीं दूसरे नंबर पर बेगूसराय में 210 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये। इसके अलावा पटना बेगूसराय समेत सूबे के करीब 17 जिलो ने आज कोरोना संक्रमण के मामले में शतक बनाया है। वहीं सूबे के 14 अन्य जिलों ने भी दुर्भाग्य से कोरोना के मामले में अर्द्धशतक जड़ दिया।



शनिवार को बिहार के करीब 14 जिलों ने अर्द्धशतक भी बनाया

बिहार के जिला अररिया में 106, औरंगाबाद में 84, अरवल में 44, बांका में 59, बेगूसराय में 210, भागलपुर में 91, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, पूर्व चंपारण में 139, पश्चिम चंपारण में 102, दरभंगा में 41, गया में 95, गोपालगंज में 102, जमुई में 17, जहांनाबाद में 46, कैमूर (भबुआ) में 58, कटिहार में 193, खगिड़या में 44, किशनगंज में 70, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 72, मधुबनी में 117, मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, नवादा में 27, पटना में 534, पूर्णियां में 99, रोतास में 131, सहरहसा में 86, समस्तीपुर में 147, सारण (छपरा) में 111, शेखपुरा में 89, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 96, सिवान में 107, सुपौल में 89, वैशाली (हाजीपुर) में 160 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामन आये हैं।





और पढ़ें
Next Story