बिहार में 123 नए पॉजिटिव केस, मंडप के जगह दूल्हा पहुंचा कोविड अस्पताल
बिहार में 123 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,000 को पार कर गई है। हालांकि इस बीच राहत की बात है कि बढ़ते संक्रमण के बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बिहार में शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 123 नए कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। इनमें से अररिया में 11, औरंगाबाद में 3, बेगूसराय में 8, भागलपुर में 12, दरभंगा में 1, गया में 8, गोपालगंज में 13, जहानाबाद में 1, कटिहार में 3, मुंगेर में 10, किशनगंज में 2, केस मिले।
वहीं, नालंदा में 3, नवादा में 11, पटना में 13, पूर्णिया में 3, समस्तीपुर में 8, सारण में 9, शेखपुरा में 3, और सीवान में संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8611 पर पहुंच गई है।
जबकि गुरुवार को दो और पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 59 पर पहुंच गई। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में कुल केस में से 6480 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब राज्य में 1951 एक्टिव केस हैं।
शादी से पहले दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव
पटना में शादी से पहले एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव निकल गया। बताया जा रहा है कि इधर, घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूल्हा का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। परिजन ने बताया कि उसके बेटे करीब डेढ़ महीने पहले ही हरियाणा से लौटा था। फिलहाल लड़के को पटना के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read-यूपी में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
टीटीई हुआ कोरोना पॉजिटिव
बुधवार सुबह नई दिल्ली से राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस के एक टीटीई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। टीटीई को बुखार के साथ सर्दी-खांसी की शिकायत पर सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
राज्य में 8611 मरीज संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना में 532, भागलपुर 401, सीवान 499, बेगूसराय 381, मधुबनी 400, रोहतास 322, मुंगेर 332, खगड़िया 297, कटिहार 277, पूर्णिया 287, दरभंगा 282, समस्तीपुर 309, गोपालगंज 240, जहानाबाद 225, बांका 223, मुजफ्फरपुर में 267, बक्सर में 210 मरीज पाए गए हैं।
नवादा 240, सुपौल 222, सारण 188, औरंगाबाद 187, गया 185, नालंदा 177, पू. चंपारण 167, भोजपुर 168, मधेपुरा 160, सहरसा 152, कैमूर 142, किशनगंज 146, शेखपुरा 134, प. चंपारण 132, सीतामढ़ी 131, वैशाली 121, अररिया 103, अरवल 89, लखीसराय 87, शिवहर 72 और जमुई में 69 संक्रमित मिले हैं।
संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी
प्रदेश में संक्रमण से अब तक 59 की मौत हुई है। इनमें से बेगूसराय और सारण में 5-5, पटना, जहानाबाद और वैशाली में 4-4, नालंदा, नवादा, दरभंगा और खगड़िया में 3-3 तथा गया, मुजफ्फरपुर, अररिया, भोजपुर, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है।
वहीं, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, पू. चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।