Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Bhojpuri Song: सपना चौधरी का पहला ही भोजपुरी गाना हुआ सुपरहिट, पवन सिंह संग खूब जमी एक्ट्रेस की जोड़ी

भोजपुरी गानों का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पहली बार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का भोजपुरी सॉन्ग पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ रिलीज हुआ। इसके सामने आने के बाद ही यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है।

sapna choudhary bhojpuri naya gana with pawan sing trending on youtube music list
X

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और सपना चौधरी 

Youtube Trending Music List: हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी गानों से अपने चाहने वालों का दिल अक्सर लूटती रहती हैं। इस बार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ सपना ने अपना लक भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में आजमाया है। यूट्यूब पर रिलीज होने के एक दिन के अंदर ही गाने ने धमाल मचा दिया। 'लहंगा लहक जाई' ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि यूट्यूब ट्रेंडिंग म्यूजिक लिस्ट (Youtube Trending Music) में भी अपनी खास जगह बना ली है।

सपना का पहला भोजपुरी गाना हुआ सुपरहिट

सपना चौधरी उन पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिनका किसी भी म्यूजिक प्रोजेक्ट में होना ही काफी है, उस सॉन्ग को सुपरहिट करवाने के लिए। ऐसा ही सपना के भोजपुरी सॉन्ग (Sapna Bhojpuri Song) 'लहंगा लहक जाई' के साथ हुआ है। अपने लटको-झटको से सपना ने भोजपुरी सिनेमा के शौकीनों को भी अपना फैन बना दिया है। यह हम नहीं बल्कि यूट्यूब की रैंकिंग बता रही है। दरअसल, भोजपुरी के पॉपुलर स्टार पवन सिंह के साथ सपना का गाना बीते दिन रिलीज हुआ। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर सपना के फर्स्ट सॉन्ग के खूब चर्चे सुने भी गए। लेकिन कोई गाना कितना ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है। इसका सही अनुमान यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट के बाद ही पता चलता है।

यहां पढ़ें: सपना चौधरी संग नजर आए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, स्टार्स की लव केमिस्ट्री ने जीत लिया फैंस का दिल


यूट्यूब पर नंबर वन पर आया 'लहंगा लहक जाई'

यूट्यूब ट्रेंडिंग म्यूजिक लिस्ट में 'लहंगा लहक जाई' सॉन्ग पहले नंबर पर अपनी जगह बना चुका है। खास बात है कि एक दिन के अंदर ही सॉन्ग को इतना प्यार मिला कि यह रैंकिंग में नंबर वन पर आ गया। व्यूज के आधार पर बात करें तो डांसिंग क्वीन के सॉन्ग को 5.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज एक दिन के अंदर ही मिल चुके हैं। सॉन्ग में पवन सिंह के साथ सपना चौधरी की ऑनस्क्रीन लव केमिस्ट्री भी देखने लायक है। इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी ने अपने फैंस के साथ सॉन्ग को खूब प्यार देने की गुजारिश भी की है। फिलहाल तक तो लग रहा है कि सपना का साल 2023 में यह पहला गाना है, जो रिकॉर्ड बनाने की राह पर निकल चुका है।


और पढ़ें
Next Story