Deepika Padukone @40: जन्मदिन पर 'प्राउड वाइफी' बनीं दीपिका पादुकोण, पति रणवीर की 'धुरंधर' की सफलता पर यूं जताई खुशी

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की सफलता पर दीपिका पादुकोण ने जताई खुशी।
Deepika Padukone 40th Birthday: बॉलीवुड की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जन्मदिन से पहले दीपिका ने अपने फैंस के साथ एक खास फैन-मीट आयोजित की थी, जहां उन्होंने न सिर्फ क्रिसमस बल्कि अपना बर्थडे भी फैंस के साथ सेलिब्रेट किया। इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो आज दीपिका के जन्मदिन पर सामने आए, जिनमें से एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रणवीर की फिल्म पर दीपिका का रिएक्शन हुआ वायरल
वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने फैंस से पूछती नजर आती हैं कि क्या उन्होंने उनके पति रणवीर सिंह की हालिया फिल्म धुरंधर देखी है। जैसे ही दर्शकों ने जोरदार ‘हां’ में जवाब दिया, दीपिका खुशी से झूम उठीं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी मसल्स फ्लेक्स कीं और बाल झटकते हुए रणवीर की सफलता का जश्न मनाया।
Deepika Padukone talking about Ranveer Singh's Dhurandhar at recent pvt meet and greet event for her fans 💐#HappyBirthdayDeepikaPadukone pic.twitter.com/Uk59cLlot7
— Deepika Files (@FilesDeepika) January 4, 2026
जब इवेंट के होस्ट ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यहां दूसरी फिल्मों पर भी चर्चा होगी, तो दीपिका मुस्कुराते हुए बोलीं, “इट्स ऑल इन द फैमिली।” दीपिका का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद फैंस ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके इस प्यार भरे रिएक्शन पर फिदा हो गए।
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में दीपिका को ‘प्राउड वाइफी’ कहा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “प्राउड वाइफी,” वहीं दूसरे फैन ने कहा, “यह बहुत क्यूट है। जाहिर है वह रणवीर की सफलता से खुश हैं। गलत धारणाएं बनाने वालों को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए।”
वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही धुरंधर 2 में नजर आएंगे, जो मार्च में रिलीज होने वाली है। वहीं दीपिका पादुकोण के पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें शाहरुख खान की किंग और अल्लू अर्जुन व एटली के साथ AA22xA6 शामिल हैं।
