आलिया भट्ट से लाखों की धोखाधड़ी!: पूर्व पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार; एक्ट्रेस से साइन करवाकर उड़ाए 77 लाख रुपए

Alia Bhatt former personal assistant arrested for duping actress for 77 lakh
X

अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।

अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी को एक्ट्रेस से लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। वेदिका पर आलिया के दस्तावेज़ों और हस्ताक्षरों का दुरुपयोग कर रकम हड़पने का आरोप है।

Alia Bhatt's ex-personal assistant arrested: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने आलिया के निजी और कंपनी खातों से कुल 76.9 लाख रुपए की रकम धोखे से निकाल ली।

जानकारी के मुताबिक, वेदिका शेट्टी ने साल 2021 से 2024 तक आलिया के साथ बतौर पर्सनल असिस्टेंट काम किया। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री के फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स, पेमेंट और रोजमर्रा के शेड्यूल की जिम्मेदारी संभाली। पुलिस के अनुसार, वेदिका ने कथित रूप से आलिया के फर्जी हस्ताक्षर कर दो सालों में लाखों रुपयों की हेराफेरी की।

बेंगलुरु से हुई गिरफ्तारी
आलिया की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने कुछ महीने पहले इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेदिका ने कथित तौर पर आलिया के जाली साइन करके प्रोडक्शन हाउस के खातों से दो साल की अवधि में अपने खातों में धनराशि निकाली। एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि वेदिका ने 2023 और 2025 के बीच आलिया की कंपनी 'इटरनल सनशाइन' के फंड और एक्ट्रेस के निजी खातों से कुल 76.9 लाख रुपए की राशि की हेराफेरी की। आलिया की मां, अभिनेत्री सोनी राजदान ने फरवरी में वेदिका प्रकाश शेट्टी के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को रास नहीं आ रही राजनीति; बोलीं- 'लोग नाली-गड्ढों की शिकायतें लेकर आते हैं'

लगभग 5 महीने तक पुलिस वेदिका प्रकाश शेट्टी की तलाश में जुटी थी। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रही थी ताकि गिरफ्तारी से बच सके। लेकिन जांच के बाद, जुहू पुलिस ने वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

फिलहाल आलिया भट्ट ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया अपने पति रणबीर कपूर और अभिनेता विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story