2026 में धमाका मचाने आ रही है ये 7 मोस्ट-अवेटेड कार, देखें लिस्ट

किआ, मारुति, महिंद्रा, टाटा, रेनॉल्ट और निसान जैसी कंपनियां एक साथ कई नए मॉडल उतारने वाली हैं
जनवरी 2026 की सबसे चर्चित लॉन्च में नई किआ सेल्टोस शामिल है
नई सेल्टोस में 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। कीमतों का ऐलान 2 जनवरी 2026 को होगा
मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है e Vitara के साथ,यह 49 kWh और 61 kWh बैटरी ऑप्शन में आएगी
26 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाली रेनॉल्ट डस्टर SUV नए CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी
नई डस्टर में 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है,कंपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है, जिससे माइलेज बेहतर होगा
जनवरी में स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है, नया फ्रंट लुक, बदले अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ इसे ज्यादा आकर्षक बनाएंगे
अपडेटेड कुशाक में लेवल-2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है
महिंद्रा में XUV7XO नाम से आने वाली XUV700 फेसलिफ्ट 5 जनवरी 2026 को पेश होगी
निसान ग्रेवाइट MPV और टाटा पंच फेसलिफ्ट भी जनवरी में दस्तक दे सकती हैं
More Stories