हाइब्रिड इंजन के साथ धमाल मचाएगी Renault Duster, देखें पूरी जानकारी

स्प्रिंग 2026 में लॉन्च होने वाली नई Renault Duster को बिल्कुल नए अंदाज, नए इंजन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा
वहीं, सबसे खास हाइब्रिड वर्जन को फेस्टिव सीजन से ठीक पहले बाजार में उतारने की तैयारी है
नई डस्टर को इस बार तीन अलग-अलग पेट्रोल पावरट्रेन में लाया जाएगा, ताकि हर तरह के SUV खरीदार को उसकी पसंद का ऑप्शन मिल सके
डस्टर का बेस मॉडल 1.0-लीटर TCe 100 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 101 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क देगा
यह इंजन उन लोगों के लिए है, जो रोजाना शहर में स्मूद ड्राइविंग, बेहतर माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं
अगर आपको ड्राइविंग में ताकत चाहिए, तो 1.3-लीटर TCe 160 इंजन आपका दिल जीत लेगा
इस पावरफुल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा, जो हाईवे ड्राइव और ओवरटेकिंग को आसान बना देगा
रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग के जरिए बैटरी खुद-ब-खुद चार्ज होगी और शहर में कई किलोमीटर सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर चलने का दावा किया जा रहा है
नई डस्टर में बेहतर ड्राइव मोड्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एडवांस पावरट्रेन और फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी
नई Renault Duster सीधे Hyundai Creta, Grand Vitara और अन्य मिड-साइज़ SUVs को कड़ी चुनौती देने वाली है
More Stories