मारुति इग्निस पर नवंबर में मिल रहा है 57,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट,, देखें

मारुति सुजुकी की इग्निस नेक्सा शोरूम में बिकने वाली सबसे किफायती कार है और अभी 57,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किया है
इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत 5,35,100 रुपये से शुरू होती है जो ऑफर के बाद में बेहद किफायती हो जाती है
इसके AMT वैरिएंट पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट और मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट पर 52,000 रुपये तक की छूट मिल रही है
मारुति इग्निस में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
कंपनी के अनुसार, इग्निस 20.89 Km/l का माइलेज देती है जो सिटी और हाइवे दोनों कंडीशंस में बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करती है
इग्निस का डिजाइन यूथफुल और बोल्ड है इसकी 260 लीटर बूट स्पेस इसे प्रैक्टिकल बनाता है
इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है
मारुति इग्निस में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ABS with EBD, ESC, रियर पार्किंग सेंसर, और रिवर्स कैमरा दिए गए हैं
इस कार में नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज ब्लू, पर्ल व्हाइट, ग्लिस्टनिंग ग्रे और डुअल-टोन जैसे कलर विकल्प मिलते है
ये ऑफर सीमित समय के लिए है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories