महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की थार रॉक्स का स्टार वर्जन, देखें कीमत और दमदार फीचर्स

महिंद्रा ने भारत में थार रॉक्स का सबसे प्रीमियम अवतार STAR एडिशन उतार दिया है
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.85 लाख रूपये रखी गई है, जो इसे थार रॉक्स रेंज का सबसे खास मॉडल बनाती है
यह एडिशन उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो दमदार SUV के साथ लग्ज़री और यूनिक स्टाइल भी चाहते हैं
नई पियानो-ब्लैक ग्रिल, R19 पियानो-ब्लैक अलॉय व्हील्स और डार्क थीम इसे सड़क पर बाकियों से अलग खड़ा कर देती है
STAR एडिशन में स्वेड एक्सेंट वाली ऑल-ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई हैं, केबिन में बैठते ही एक क्लासी और स्पोर्टी फील मिलती है
इस SUV को चार शानदार सिट्रीन येलो, टैंगो रेड,एवरेस्ट व्हाइट और स्टेल्थ ब्लैक रंगों में खरीदा जा सकता है
डीजल में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं, जबकि पेट्रोल सिर्फ ऑटोमैटिक में उपलब्ध है
फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें और इलेक्ट्रिक ORVMs जैसी सुविधाएं इसे मॉडर्न SUV बनाती हैं
थार रॉक्स D22 डीजल MT की कीमत 16.85 लाख रूपये और G20 TGDi पेट्रोल AT की एक्स-शोरूम कीमत 17.85 लाख रूपये है
More Stories