KTM ने इन बाइक्स को नए अंदाज में किया लॉन्च, देखें शानदार फीचर्स

KTM ने 2026 मॉडल में 390 Duke और 125 Duke के बाद अब 250 Duke भी नए अवतार में ग्लोबल मार्केट में उतार दी गई है
2026 KTM 250 Duke में कंपनी ने टेक्निकल बदलाव नहीं, बल्कि स्टाइल को नया टच दिया है
बाइक को दो फ्रेश कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं
नया Ebony Black कलर पूरी तरह डार्क थीम में आता है , ब्लैक बॉडी के साथ टैंक एक्सटेंशन पर ऑरेंज कलर में लिखा ‘250’ बाइक को शार्प और एग्रेसिव लुक देता है
रिपोर्ट्स की मानें तो Silver कलर वाली 250 Duke की कुछ यूनिट्स भारत के चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंच भी चुकी हैं
KTM इंडिया की वेबसाइट पर फिलहाल Ebony Black, Electronic Orange और Atlantic Blue कलर लिस्टेड हैं
2026 मॉडल में Ebony Black में हेडलैंप काउल पर ऑरेंज शेड जोड़कर इसे और स्पोर्टी बना दिया गया है
जो राइडर्स ब्राइट और बोल्ड कलर पसंद करते हैं, उनके लिए Electronic Orange और Atlantic Blue आगे भी मिल सकते हैं
नए रंगों के अलावा बाइक के मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है
250 Duke में 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड LC4c इंजन मिलता है, जो 31 PS की पावर और 25 Nm का टॉर्क देता है
भारत में KTM 250 Duke की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत करीब  2.12 लाख रूपये है  
KTM 250 Duke का सीधा मुकाबला Suzuki Gixxer 250, Bajaj Pulsar N250 और Hero Xtreme 250R से है 
More Stories