नॉर्वे की महिला बीच हैंडबॉल टीम का बिकिनी नहीं पहनने पर मचा बवाल, भारी जुर्माना लगने से भड़के फैंस
ईएचएफ के मुताबिक, 'अनुचित कपड़े' पहनने के लिए महिला टीम पर कुल 1700 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

नॉर्वे महिला हैंडबॉल टीम
खेल। यूरो 2021 टूर्नामेंट (Euro Cup Tournament 2021) में नॉर्वे (Norwey) की महिला हैंडबॉल टीम (Women's Handball Team) का एक खेल के दौरान बिकिनी बॉटम्स (Bikini bottoms) में खेलने से इनकार करने पर बवाल मच गया है। इसके लिए पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है। यूरोपीय हैंडबॉल फेडरेशन (European Handball Federation) ने नॉर्वे की महिला हैंडबॉल टीम (Norway Women's Handball team) पर जुर्माना लगाए जाने की पुष्टि की है।
Norway women's beach handball team fined for wearing not bikini bottoms.
— LizaYuzda (@LizaYuzda) July 20, 2021
"Men are allowed to wear shorts that are "not too baggy," as long as they remain 10 centimetres above the kneecap."
Just stop. Stop. https://t.co/svgtI9PD0I
वहीं ईएचएफ के मुताबिक, 'अनुचित कपड़े' पहनने के लिए महिला टीम पर कुल 1700 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। जहां नॉर्वे की हर महिला खिलाड़ी को 177 डॉलर जुर्माना भरना होगा, फेडरेशन के नियमों के अनुसार, महिला खिलाड़ियों को इस मैच में बिकिनी बॉटम्स पहनना था। ऐसे में नियमों का उल्लंघन मामले में उनपर इस तरह की कार्रवाई की गई है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं हर कोई इस तरह के नियम को पुराना और अजीब बता रहा है।
This sexist ruling needs to change. There is no athletic reason why women "must" wear bikini bottoms. 👏 Bravo Norway's women's beach handball team who appealed for change and are now fined. To illustrate just look at the men and women's team wear. Rule needs to change. https://t.co/LCdJaRIwih pic.twitter.com/RBRWIw29rN
— Jillian van Turnhout CDir IDP-C (@JillianvT) July 21, 2021
Well done Norway's women Beach Handball team in challenging the archaic dress code. Surely in 2021 we can wear what we want?
— Ronil Patel (@randomronil) July 20, 2021
This is a bit much.
— Gissur Simonarson 🇮🇸🏴 (@GissiSim) July 20, 2021
It's like expecting men to wear tighty-whities while they compete. Seems super awkward. https://t.co/wAL1djA8Np
दरअसल रविवार को बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के दौरान बिकिनी बॉटम्स पहनना था जो कि बिकनी-नीचे डिजाइन के विनियमन के विरोध में था और खेल के नार्वेजियन संघ अध्यत्र ने इसे शर्मनाक कहा था। बता दें कि बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ मैच के दौरान नॉर्वे के खिलाड़ियों ने शॉर्ट्स पहनी थी ना कि बिकिनी बॉटम्स। इसके लिए नॉर्वे के हैंडबॉल फेडरेशन (NHF) ने घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने खिलाड़ियों के लिए जुर्माना अदा करेंगे। साथ ही फेडरेशन ने टीम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए उनका समर्थन किया है।
इस दौरान नॉर्वेजियन हैंडबॉल फेडरेशन (NHF) के अध्यक्ष कोरे गीर लियो (Kare Geir Lio) ने एक बयान में कहा कि मैच से 10 मिनट पहले मुझे एक संदेश मिली की टीम के खिलाड़ी वही कपड़े पहनेंगे जिससे वह संतुष्ट हैं और उन्हें हमारा पूरा समर्थन मिला। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत सहज था और हमने सोचा, 'चलो इसे अभी करते हैं, फिर देखा जाएगा क्या होता है?'
गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ के नियमों के अनुसार महिला बीच हैंडबॉल के लिए खिलाड़ियों के लिए मिड्रिफ-बारिंग टॉप और बिकिनी बॉटम्स पहनने का नियम है। जबकि पुरुष खिलाड़ियों को टैंक टॉप और शॉर्ट्स घुटने के ऊपर 4 इंच से अधिक नहीं होने की अनुमति है।