Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट

अगले महीने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं। इसी के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार को चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में 51 और उम्मीदवारों (51 candidates) की सूची जारी की है।

UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
X

अगले महीने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने है। इसी के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार को चुनाव के लिए से 51 उम्मीदवारों (51 candidates) सूची जारी की है।

इसी दौरान मायावती ने पार्टी का नारा दिया 'हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है'। मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेगा और बसपा को 2007 की तरह सत्ता में लाएगा।

मायावती (Mayawati) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 2022 में बसपा की सरकार (BSP government) बनाने के लिए वे सभी मेहनत करें। और साथ ही कोविड गाइडलाइंस (covid Guidelines) का पालन करने का निर्देश भी दिया। बता दें हाल ही में मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। बसपा सुप्रीमो ने इसकी वजह भी बताई थी। मायावती ने कहा कि कांशीराम जी के स्वस्थ होने तक मैं चुनाव लड़ती थी और पार्टी की बाकी जिम्मेदारी वह संभालते थे।

उसके बाद यह जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई है। उन्होंने कहा, संविधान में प्रावधान है कि विधान परिषद से गुजरने के बाद भी कोई मुख्यमंत्री बन सकता है। अगर यूपी में बिना सीधे चुनाव लड़े सरकार बनती है तो मैं भी राज्य की बागडोर संभाल सकती हूं। उन्होंने यह भी साफ किया कि आकाश आनंद को पार्टी को और आगे बढ़ाएंगीं। उचित समय आने पर उन्हें और अन्य युवाओं को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनाव लड़ने का मौका अवश्य दिया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story