क्वारंटाइन सेंटर से भाभी देवर संग हुई फरार, पंचायत सचिव ने लिखाई एफआईआर
क्वारंटाइन सेंटर से भाभी देवर संग फरार हो गई है. श्रमिक का परिवारलखनऊ से बिलासपुर लौटा था. मामला जिले के ग्राम सैदा शासकीय स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर का है. ग्राम पंचायत सचिव ने सकरी थाने में देवर संग भाभी की फरार होने की रिपोर्ट लिखाई है. क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं. मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है. सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने की मामले की पुष्टि की है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 30 Jun 2020 6:04 PM GMT
बिलासपुर. क्वारंटाइन सेंटर से भाभी देवर संग फरार हो गई है. श्रमिक का परिवारलखनऊ से बिलासपुर लौटा था. मामला जिले के ग्राम सैदा शासकीय स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर का है. ग्राम पंचायत सचिव ने सकरी थाने में देवर संग भाभी की फरार होने की रिपोर्ट लिखाई है. क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं. मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है. सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने की मामले की पुष्टि की है.
Next Story