शेविंग/ वैक्सिंग से मिलेगी छुट्टी, ये है अनचाहे बालों को हटाने का सही तरीका
जब भी बात पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने की होती है, तो सभी सबसे पहले अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं। आमतौर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए दो प्रकार के तरीके अपनाएं जाते हैं, शेविंग और वैक्सिंग। कुछ लोग दर्दभरी वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग शेंविंग का लेते हैं सहारा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Nov 2018 12:14 PM GMT
जब भी बात पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने की होती है, तो सभी सबसे पहले अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं। बाजार में अनचाहे बालों को हटाने के लिए दो प्रकार के तरीके अपनाएं जाते हैं, शेविंग और वैक्सिंग। कुछ लोग दर्दभरी वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग शेंविंग का सहारा लेते हैं ।
अगर आप भी अक्सर अपने अनचाहे बालों को हटाते समय शेविंग और वैक्सिंग में कंफ्यूज़ रहते हैं कि कौन सा तरीका आपको लंबे समय तक अनचाहे बालो से फ्री रखेगा। तो आज हम आपको शेविंग और वैक्सिंग दोनों के ही फायदे और नुकसान बता रहे हैं। जिससे आप ये समझ सकें कि कौन सा तरीका आपके अनचाहें बाल हटाने के लिए फायदेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें : वैडिंग सीज़न में Evergreen Brocade डिजाइन्स से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, देखें यहां
वैक्सिंग करने के फायदे
1. वैक्सिंग करने से स्किन लंबे समय तक हेयर फ्री रहती है, क्योंकि वैक्सिंग में जड़ से बाल हटाने में मदद मिलती है।
2. इससे स्किन में लंबे वक्त तक सॉफ्ट बनी रहती है।
3. ये अनचाहे बालों को हटाने का एक नेचुरल तरीका है, क्योंकि इसमें हर्बल वैक्स का प्रयोग किया जाता है।
4. वैक्सिंग करने से अनचाहे बालों की ग्रोथ कम हो जाती है।
वैक्सिंग करने का सही तरीका
1. सबसे पहले वैक्सिंग करने वाली जगह को अच्छे से साफ करके सूखा लें।
2. त्वचा पर किसी भी तरह का तेल, क्रीम न लगी हो, इससे आपके बाल बीच में ही टूट सकते हैं।
3. अब वैक्स को गुनगुना ही गर्म करें, क्योंकि ज्यादा गर्म वैक्स से त्वचा जलने का खतरा रहता है।
4. वैक्स करने से पहले त्वचा पर पाउडर लगाएं। इससे त्वचा की गंदगी आसानी से हट जाएगी, साथ ही वैक्स स्ट्रिप हटाने में आसानी होगी।
5. अब त्वचा पर बिना नोंक वाले चाकू की मदद से गुनगुनी वैक्स लगाएं और त्वचा से वैक्सिंग स्ट्रिप बालों की उल्टी दिशा की तरफ से हटाएं।
6. एक बार वैक्स स्ट्रिप इस्तेमाल करने के बाद कभी भी दुबारा यूज़ न करें।
7. वैक्सिंग स्ट्रिप को जल्दी-जल्दी हटाएं, वरना धीरे-धीरे हटाने पर त्वचा के साथ बालों के रोम को भी नुकसान पहुंचता है।
8. वैक्सिंग करने के बाद वैक्सिंग वाली जगह पर जलन और दर्द को कम करने के लिए आप बर्फ लगा सकते हैं।
10. चेहरे पर वैक्स का इस्तेमाल करने से बचें।
वैक्सिंग करने के नुकसान
1. वैक्सिंग की प्रक्रिया बेहद दर्दभरी होती है।
2. लगातार वैक्सिंग करने से त्वचा में ढीलापन बढ़ता है।
3. अगर आपको त्वचा सेंसटिव या एलर्जी वाली है, तो ऐसे में वैक्सिंग करने पर त्वचा पर लाल धब्बे या रेशेज़ होने का रहता है खतरा
4. छोटे बालों पर कारगर नहीं।
5. अगर आप वैक्सिंग किसी सलून या पार्लर में करवा रहे हैं, तो हाइजीन का ख्याल जरूर रखें।
यह भी पढ़ें : ग्लैमरस और फैशनेबल है दिखना, तो चश्मे के फ्रेम चुनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान...
शेविंग करने के फायदे
1. ये अनचाहे बालों को हटाने का सबसे आसान और एक दर्दरहित तरीका है।
2. इससे आप बेहद छोटे बालों को भी आसानी से हटा सकते हैं।
3. इसे आप बिना किसी की मदद के भी घर पर बाखूबी कर सकते हैं।
4. इलेक्ट्रॉनिक शेवर और एप्लिकेटर के बाजार में आने से बिना जैल या पानी के भी अनचाहे बालों को हटाना बेहद सरल हो गया है।
5. शेविंग से कम समय में ही घर पर ही अनचाहें बालों से छुटकारा पाना आसान है।
शेविंग करने का सही तरीका
1. अगर आप शेविंग के जरिए अपने अनचाहे बाल हटाना चाहते है, तो इसका सबसे उपयुक्त वक्त रात का है, क्योंकि इस समय त्वचा नेचुरली फूलती है, इसलिए हमेशा रात को सोने से पहले ही शेव करें।
2. शेविंग के बेहतर रिजल्ट्स के लिए त्वचा के बालों को पहले ट्रिम जरूर करें।
3. शेविंग करने से पहले त्वचा पर जैल, शेविंग क्रीम या फॉम का इस्तेमाल करें।
4. इसके हमेशा साफ और हाइजीनिक रेजर और ब्लेड का ही इस्तेमाल करें। अच्छे और जल्दी के रिजल्ट के लिए आप डबल ब्लेड वाले रेजर से शेव करें।
5. शेविंग के बाद त्वचा की जलन को मिटाने के लिए बर्फ या शेविंग आफ्टर क्रीम का इस्तेमाल करें।
शेविंग करने के नुकसान
1. लगातार शेविंग करने पर त्वचा रूखी होने लगती है।
2. कम समय के लिए ही अनचाहे बालों से मिलता है छुटकारा।
3. हमेशा एक अच्छे रेज़र से ही शेविंग करें।
4. हमेशा नया ब्लेड का ही इस्तेमाल करें इससे त्वचा पर पड़ने वाले साइड इफेक्ट से बच सकेगें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Hair hair removal Hair Removing Tips Hair Removal Tips in hindi Waxing Shaving Waxing Method Shaving Method how to remove unwanted hair remove hair Women Fashion Men Fashion Fashion Tips female hair removal Men hair removal अनचाहे बालों को कैसे हटाएं बालों को हटाने का तरीका वैक्सिंग करना का तरीका शेविंग करने का तरीका अनचाहे बालों
Next Story