नाराज पति को ऐसे मनाएं, बड़े ही काम के हैं ये टिप्स
अगर कई दिनों से आपके पति आपको इग्नोर करने लगे, आपकी बातों को अनसुना करने लगें, तो समझ जाइए कि वो आपसे नाराज हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने रूठे पति को मनाने के तरीके यानि पति को खुश करने और लाइफ में फिर से रोमांस का जादू जगाने के तरीके बता रहे हैं।

नाराज पति को ऐसे मनाएं, बड़े ही काम के हैं ये टिप्स(फाइल फोटो)
Relationship Tips : पति-पत्नी का रिश्ता यानि एक गाड़ी के दो पहिए जैसा होता है। जिसमें दोनों को समान रूप से एक-दूसरे का ख्याल रखना होता है। लेकिन अगर कई दिनों से आपके पति आपको इग्नोर करने लगे, आपकी बातों को अनसुना करने लगें, तो समझ जाइए कि वो आपसे नाराज हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने रूठे पति को मनाने के तरीके यानि पति को खुश करने और लाइफ में फिर से रोमांस का जादू जगाने के तरीके बता रहे हैं।
रूठे पति को मनाने के तरीके
- अगर आप घर के कामों के बीच अपने पति को समय नहीं दे पाती हैं, तो ऐसे में उनका धीरे-धीरे आपमें रूचि कम होना स्वाभाविक है। ऐसे में आप सबसे पहले दिन में सुबह या शाम किसी भी एक वक्त साथ बिताने का प्लान करें। इस नियम को रेगुलर फॉलों करें।
- अगर आप भी अन्य महिलाओं की तरह घर में सिंपल और बेतरतीब रहती हैं, तो अपनी इस आदत में सुधार लाएं और फिर से शादी के बाद के दिनों की तरह खुद को सजाया संवारा करें। जिससे आपके पति की आपमें रूचि फिर से उत्पन्न हो सके।
- पति के साथ डेट या किसी लांग ड्राईव पर जाएं। इससे उनके साथ आपको भी डेली रूटीन से थोड़ा ब्रेक मिलेगा और आप एक-दूसरे के साथ अकेले में क्वॉलिटी टाइम बिता पायेगें।
- अगर आपके पति आपको बिना कुछ बोले लगातार इग्नोर कर रहे हैं, तो ऐसे में आप उनकी फेवरेट डिशेज बनाकर खिलाएं। इससे वो आसानी से अपनी नाराजगी भूल जायेंगे।