Relationship Tips: लिव इन रिलेशन में कपल्स भूलकर भी ना करें ये गलतियां, रिश्ते में आ जाएगी दरार
Live In Relationship Tips: लिव इन रिलेशनशिप में पार्टनर्स को इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। रिश्ता टूटने तक की नौबत आ सकती है।

लाइव इन रिलेशन में ये गलतियां ना करें।
Never Do These Live in Relationship Mistakes: कई लोग अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। आमतौर पर लिव इन रिलेशनशिप बड़े शहरों में देखने को मिलते हैं। हालांकि साथ रहने वाले कपल्स भी कुछ गलतियां कर देते हैं, जिनकी वजह से उनका रिश्ता टूट जाता है या फिर दोनों में दूरियां आ जाती हैं। लिव इन रिलेशनशिप में कपल्स एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। लेकिन, कुछ गलतियों के कारण रिश्ते में गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी गलतियां हैं, जो आपको लिव इन रिलेशनशिप में नहीं करनी हैं।
झगड़ा ना करें
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों को छोटी-छोटी बातों पर लड़ने की आदत होती है, जिससे आपका रिश्ता कमजोर होता है। अगर आप अपने रिश्ते को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहते हैं, तो आपको इन झगड़ों को कम करना होगा।
पार्टनर को मी टाइम दें
साथ रहने वाले कपल्स हर वक्त एक-दूसरे की अटेंशन पाना चाहते हैं। ऐसे में कुछ लोग पार्टनर को बिल्कुल स्पेस ही नहीं देते हैं। अगर आप अपने रिश्ते को फ्रसट्रेशन की भेंट चढ़ने से बचाना चाहते हैं, तो पार्टनर को समय दें।
पार्टनर की बातों का मान रखें
लिव इन में आने के बाद कुछ लोग हमेशा अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं। वह अपनी बात मनवाते समय पार्टनर के प्वाइंट ऑफ व्यू को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा करने से आपका रिश्ता ज्यादा दिनों तक मजबूत नहीं रहता है। ऐसे में अपने पार्टनर की बातों को अहमियत दिया करें।
बजट का सही से बंटवारा
लिव इन पार्टनर्स में घर के खर्चे को लेकर मनमुटाव होता है। ऐसे में दोनों लोग खर्चे का बराबर बंटवारा करें। इससे झगड़े होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
पार्टनर को इग्नोर ना करें
पार्टनर से झगड़ने के बाद लोग अक्सर उन्हें इग्नोर करने लगते हैं। आपके इस गैर जिम्मेदाराना बर्ताव के कारण रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। ऐसे में पार्टनर को नजरअंदाज करने की जगह उनके साथ बैठकर बात करें और लड़ाई को जल्दी से जल्दी सुलझा लें।
पार्टनर को इज्जत देना बहुत जरूरी
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्यार के साथ-साथ पार्टनर की रिस्पेक्ट भी करनी चाहिए। आपको पार्टनर के साथ खराब तरीके से बात नहीं करनी चाहिए। इससे आपके पार्टनर का दिल दुख सकता है और आपका रिश्ता टूट सकता है।