क्या आपका बच्चा भी इन खिलौनों से खेलता है, तो हो जाइए सावधान
बच्चों के साथ साफ-सफाई नहीं बरती गई तो उन्हें तमाम बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

क्या बच्चे की दूध की बोतल और सिपर की साफ-सफाई के बाद भी आपके बच्चे को इंफेक्शन होता रहता है? अगर ऐसा है तो कमी आपकी साफ-सफाई में नहीं बल्कि इसका कारण बच्चे का खिलौना है।
कैंडीज और चॉकलेट से ही नहीं बल्कि बच्चों के खिलौनों से भी पेट में कीड़े पनपते हैं।
यह भी पढ़ें- चाइल्ड अब्यूजः आप इन टिप्स से अपने बच्चों को रख सकते हैं सुरक्षित
बच्चों के टीथर (मुंह में रखने वाला खिलौना) और अन्य खिलौनों से आंत में कीड़े पनपते हैं, जो अक्सर इंफेक्शन का कारण बनते हैं।
दि हेल्थ साइट की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए सिर्फ उनके बोतल और सिपर को ही बल्कि उनके खिलौनों को भी साफ रखें। खासतौर पर टीथर की सफाई बार-बार करते रहें क्योंकि बच्चे सबसे ज्यादा टीथर ही मुंह में डालते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App