ट्रैवल के साथ वेजिटेरियन फूड भी है आपकी पसंद, तो जाएं इन कंट्री में घूमने
आमतौर पर भारतीयों को शाकाहारी खाने की आदत होती है।

आप कहीं भी घूमने के लिए जाते हैं तो किसी भी जगह का चुनाव कैसे करते हैं? खूबसूरत जगह, आसपास का माहौल, लजीज खाना या कुछ और पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर अपने लिए जगह को फिर फिक्स करते हैं।
लेकिन जब कभी हम छुट्टी मनाने के लिए विदेश का प्लान बना रहे होते हैं तो सबसे ज्यादा फूड मायने रखता है। खासकर उन लोगों के लिए जो वेजिटेरियन होते हैं। आमतौर पर भारतीयों को शाकाहारी खाने की आदत होती है। भारत में शाकाहारी लोगों की अधिक संख्या है।
huffingtonpost के अनुसार, ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के सर्वे से पता चला है कि शाकाहारी खाने के लिए दुबई, सिंगापुर और यूके को सबसे अच्छी डेस्टिनेशन माना गया है। ये जगहें टॉप लिस्ट में शामिल हैं। इसके बाद नंबर आता है यूएस, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, इजरायल, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आदि।
यह सर्वे जनवरी-मार्च 2017 के बीच पांच हजार लोगों पर किया गया, जिसमें 20-65 वर्ष के उम्र के लोगों ने भाग लिया। यह सर्वे खासकर छुट्टियों को ध्यान में रख कर किया गया, जिसमें 70% लोगों ने शाकाहारी फूड को चुना। 30 प्रतिशत लोगों ने पहले जगह चुनी फिर खाने पर ध्यान दिया।
तो जब कभी कहीं बाहर आपको छुट्टियां बिताने का हो मन, तो बस दुबई, सिंगापुर और यूके कहीं भी निकल जाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App