घरेलू उपचार: गर्मी में ऐसे निखारें त्वचा की रंगत
ब्यूटी एक्सपर्ट/बबीता बत्राCreated On: 16 April 2017 2:27 PM GMT

नीबू अपने आप में एक नेचुरल ब्लीच है। इसमें मौजूद विटामिन-सी त्वचा पर से मृत कोशिकाओं को हटाकर नयापन लाता है। नीबू के रस को आप सीधा ही कालेपन वाली जगह पर लगा सकती हैं। इसे आप 15 से 20 मिनट लगा कर छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से कोहनी और घुटनों को धो लें और मॉयश्चराइजर लगाएं। इसके अलावा एक नीबू के रस में एक छोटा चम्मच शहद मिला लें। इसे 20 मिनट कोहनी और घुटनों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।
Next Story