Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Pregnancy Test से पहले ही बॉडी में होने वाले ये बदलाव बता देते हैं कि आप Pregnant हैं या नहीं

क्या आपको पता है कि पीरियड्स न होने से लेकर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने तक के बीच के समय में शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं, जो इशारा करते हैं कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं।

Pregnancy Test से पहले ही बॉडी में होने वाले ये बदलाव बता देते हैं कि आप Pregnant हैं या नहीं
X

Pregnancy Test से पहले ही बॉडी में होने वाले ये बदलाव बता देते हैं कि आप Pregnant हैं या नहीं(फाइल फोटो)

प्रेग्नेंसी या गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में पहले दिन से ही बदलाव होने लगते हैं। महिलाओं में ये बदलाव इतने नॉर्मल होते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनमें ये बदलाव गर्भधारण की वजह से हो रहे हैं। दरअसल, महिलाएं पीरियड्स मिस होने का इंतजार करती हैं। पीरियड्स मिस होने के 10-15 दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि पीरियड्स न होने से लेकर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने तक के बीच के समय में शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं, जो इशारा करते हैं कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं। हालांकि हर महिला में प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले बदलाव भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे नॉर्मल लक्षण या बदलाव होते हैं जो ज्यादातर महिलाओं में प्रेग्नेंसी टेस्ट के पहले ही शरीर में होने लगते हैं।

जानें किस तरह प्रेग्नेंसी टेस्ट से पहले ही पता चल जाएगी प्रेग्नेंसी

- प्रेग्नेंसी होने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव प्रेग्नेंसी होने पर पीरियड्स मिस होना एक लक्षण है।

- पीरियड्स के अलावा भी शरीर में कुछ बदलाव जैसे स्तनों में चेंजेस आने शुरू हो जाते हैं।

- गर्भधारण करने के 1-2 हफ्ते में ही ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है। ब्रेस्ट में भारीपन और हल्की सूजन सी महसूस होती है।

- इसके अलावा निपल्स बढ़ने और उनके रंग में परिवर्तन होने लगता है। कुछ महिलाओं को पीरियड्स न होकर 20-24 दिन पर हल्की स्पॉटिंग या क्रैम्प्स नजर आते हैं तो यह प्रेग्नेंसी की निशानी है।

- प्रेग्नेंसी की शुरुआत में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन रिलीज होता है, जिसके कारण थकान महसूस होती है।

- साथ ही हर वक्त नींद आने का अहसास होता है। इसके अलावा सिर दर्द और कमर दर्द की समस्या कुछ महिलाओं में देखी गई है।

- आमतौर पर गैस या कब्ज की वजह से पेट फूलता है, लेकिन पीरियड्स मिस होने से पहले पेट फूलना या भारी होना प्रेग्नेंसी की निशानी है।

- गर्भधारण होने पर महिला को बार-बार यूरीन आता है। इस दौरान किसी भी तरह का अच्छे से अच्छा खाना भी अच्छा नहीं लगता।

- ब्लड प्रेशर कम होने के कारण कुछ महिलाओं को चक्कर आने की समस्या भी होती है। पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेग्नेंसी होने पर मूड बदलता रहता है।

और पढ़ें
Next Story