खुलासा! इस जीन से खराब होता है इंसान का मूड
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 July 2017 7:54 PM GMT

इससे पता चलता है कि मस्तिष्क के किसी खास क्षेत्र में इस जीन के बदलते स्तर का लोगों में तनाव से संबंधित अन्य भावनात्मक विकारों और अवसाद का अधिक जोखिम हो सकता है। डॉ लोबो ने पहली बार साल 2006 में पीएचडी के दौरान इस जीन को नोटिस किया था।
Next Story