अगर आपके बच्चे में भी हैं ये 5 बुरी आदतें, तो अपनाएं ये अचूक उपाय
बच्चों के व्यवहार (Behaviour) से जुड़ी कुछ बैड हैबिट्स (Bad Habits), पैरेंट्स (Parents) के लिए तो परेशानी का कारण होती ही हैं। अगर उनमें सुधार न लाया जाए तो आगे चलकर बच्चों की पर्सनालिटी (Personality) और हेल्थ (Health) पर भी बुरा असर पड़ता है। जानिए, बच्चों की बुरी आदतों (Bad Habits) को कैसे बदला जाए और उनमें पॉजिटिव चेंज (Positive Change) लाया जाए।

X
नीलम अरोड़ाCreated On: 9 Jan 2019 7:23 PM GMT
These Tips children will improve their bad habits
निशा अपने बेटे सौरभ को लेकर अपनी एक सहेली के घर गई। वहां अचानक उसका बेटा जिद करने लगा कि चॉकलेट (Chocolate) चाहिए। जब निशा ने मना किया तो वह रोने लगा और शोर मचाने लगा। यह देखकर निशा की दोस्त ने उसे चॉकलेट (Chocolate) दी, तब कहीं जाकर सौरभ शांत हुआ। लेकिन इस बात से निशा को बहुत बुरा लगा, उसे लगा कि फ्रेंड के सामने उसकी इंसल्ट (Insult) हो गई। बच्चों की बुरी आदतों (Bad Habits) और व्यवहार (Behaviour) के कारण इस तरह की सिचुएशन कई पैरेंट्स (Parents) को फेस करनी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे (Childrens) की बुरी आदतों (Bad Habits) को शुरुआती दौर में ही जल्द से जल्द दूर किया जाए।
आगे की स्लाइड्स में जानिए बच्चों की बुरी आदतों को छुड़ाने के उपाय ...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Five bad habits in kids 5 bad habits in kids bad habits mental physical growth children develop bad habits biting chewing nails sucking of thumb infection of the thumb dental problems stop thumb sucking nose picking in public snacking whole day habit of munching untimely snacking habits obesity in children junk food escape from punishment praise reward negative self-criticism indulge in self-criticism demands toys gifts learn to say ‘no’ using bad abusive language avoid using bad
Next Story