Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Trending Fashion: लुक को स्पेशल बनाने के लिए Use करें फूल या फर का बैंड, इन हसीनाओं से लें आइडिया

Trending Fashion:आज कल फर और फूलों का बैंड काफी ट्रेंड कर रहा है। जो आपके लुक को काफी Different बनाता है। वहीं इस फैशन को फिल्मी दुनिया की कई अदाकारा फॉलो कर रही हैं। यह फैशन बाकी सभी से थोड़ा अलग है।

Trending Fashion: लुक को स्पेशल बनाने के लिए Use करें फूल या फर का बैंड, इन हसीनाओं से ले आइडिया
X
इन हसीनाओं से फूल या फर का बैंड का आइडिया (फाइल फोटो)

Trending Fashion: समय के साथ साथ फैशन भी काफी बदल रहा है। वहीं आज कल फर और फूलों का बैंड काफी ट्रेंड कर रहा है। जो आपके लुक को काफी Different बनाता है। वहीं इस फैशन को फिल्मी दुनिया की कई अदाकारा फॉलो कर रही हैं। यह फैशन बाकी सभी से थोड़ा अलग है। वहीं इसी बीच आज हम आपको कई एक्ट्रेस की फोटो़ज दिखाने जा रहे हैं। जिसमें वो आपको फूल या फर के हेयरबैंड लगाए हुए नजर आएंगी।


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने यह लुक एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान अपनाया था। इस दौरान उन्होंने फर और फूलों का बैंड कैरी किया। उनका ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया।


इस दौरान उन्होंने अलग अलग तरह के हेयर बैंड से खुद को स्टाइल किया।


यहां उन्होंने अपने बालों को खुले रखे और फूलों के इस्तेमाल से अपने लुक को काफी अच्छा बनाया।


वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी हाल ही में फूलों के हेयर बैंड के साथ नजर आई थीं।


फ्रीडा काहलो से इंस्पायर्ड सनी लियोन ने भी फूलों के बैंड से अपना लुक खास बनायाय़

अगर आप भी अपने लुक को किसी फंक्शन में जाने के लिए अलग बनाना चाहती हैं। तो आप भी कुछ ऐसे अलग अलग तरह के फूल या फर के हेयरबैंड ट्राई कर सकती हैं। यह आपको किसी भी मार्केट से आसानी से मिल जाएगा। नहीं तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।





और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story