फैशन की चाह में ना करें ये गल्तियां, रखें इन बातों का ख्याल
फैशने के साथ-साथ लेटेस्ट ट्रेंड को भी स्टाइल में कैरी करना चाहिए।

X
आभा यादवCreated On: 28 Oct 2017 6:02 PM GMT
फैशन वर्ल्ड में तरह-तरह के बदलाव आते रहते हैं। कई यंग गर्ल्स इन्हें आंख मूंदकर फॉलो करती हैं। जबकि फैशन का मतलब बिना सोचे-समझे लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे स्टाइल को फॉलो करना नहीं होता है।
इसके बजाय ट्रेंड को स्टाइल में कैरी करना भी होता है। नासमझी में कुछ यंग लेडीज अक्सर कुछ फैशन ब्लंडर कर बैठती हैं, जिनके बारे में उन्हें किसी के द्वारा टोके जाने के बाद ही अहसास होता है। जानिए, कौन से हैं वे फैशन ब्लंडर जिन्हें आपको अवॉयड करना चाहिए।
इनका रखें ध्यान
- सबसे कॉमन फैशन ब्लंडर्स में से एक है बहुत ज्यादा टाइट ड्रेस पहनना। आपको ऐसे ड्रेसअप से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बॉडी शेप बहुत खराब नजर आती है
- टाइट ड्रेसेज की ही तरह बहुत ज्यादा लूज ड्रेसेज भी कैरी न करें। अपने साइज के अकॉर्डिंग फिटेड ड्रेस ही कैरी करें
- फैशन ब्लंडर से बचने के लिए कलर सेंस का होना भी बहुत जरूरी है। कौन सा कलर आपकी स्किन को सूट कर रहा है, ओकेजन और मौसम कैसा है, इस बात का भी ध्यान रखें
- आपकी शर्ट या टॉप भले ही ट्रेंडी हो, लेकिन अगर आप रिंकल्ड शर्ट पहन रही हैं, तो आप अपना चार्म खो देंगी, इसलिए अच्छी तरह प्रेस की हुई शर्ट ही पहनें
- मिनी स्कर्ट के साथ मिनी टॉप न पहनें। इससे आप अनकंफर्टेबल फील करेंगी। इसके साथ ही अपने टॉप के नेक का भी ख्याल रखें। ज्यादा डीप नेक वाली टॉप फैशन ब्लंडर ही कहलाता है
- यदि आप कूल दिखना चाहती हैं, तो पूरी तरह कैजुअल ड्रेस न पहनें। अगर ऊपर कैजुअल ड्रेस पहनी है, तो स्टाइलिश शूज या हील वाली फुट वियर पहनें
- अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है, तो शॉर्ट्स या बिल्कुल फिटेड ड्रेसेज अवॉयड करें
- आप ऐसे जंप सूट चुनें, जो प्लजिंग नेक लाइन होने के साथ ही इसका निचला हिस्सा हैरम पैंट्स के समान हो। लुक को बेस्ट बनाने के लिए आप स्टाइलिश जंपसूट चुनें
- जब भी प्रिंटेड ड्रेस कैरी करें, तो सिंगल कलर ऊपर या नीचे जरूर शामिल करें। मसलन प्रिंटेड शर्ट है, तो प्लेन कलर की जींस इसके साथ टीम अप करें
- अगर आपकी हाइट कम है, तो कैप्री न पहनें। इससे आपकी हाइट और कम नजर आएगी
(फैशन डिजाइनर ममता ममता से बातचीत पर आधारित)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story