रेसिपी: ऐसे बनाएं चॉकलेट कप केक, बच्चों को आएगा पसंद
इस फेस्टिव सीजन बच्चों के लिए घर पर ही चॉकलेट कप केक की रेसिपी ट्राई करें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Oct 2017 10:37 AM GMT
फेस्टिव सीजन हो या कोई स्पेशल ओकेशन बच्चों को तो सिर्फ चॉकलेट और केक से मतलब होता है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन चॉकलेट या केक खरीदने की सोच रही हैं, तो ये डिश आपका मूड चेंज कर देगी।
आप घर में ही बच्चों को ऐग्लेस चॉकलेट कप केक बनाकर खिला सकती हैं। ये आपके बच्चे को बहुत पसंद आएगा। जानिए कैसे बनता है चॉकलेट कप केक
यह भी पढ़ें: रेसिपी: मिनटों में ऐसे बनेगी स्ट्रॉबेरी-चॉको चिप्स मफिन
यह भी पढ़ें: रेसिपी: मिनटों में ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसी राज कचौरी
ऐसे बनाएं
- एक बाउल में मक्खन लें और उसे अच्छे से फेटें।
- इसके बाद मक्खन में शक्कर, कंडेंस्ड मिल्क, वेनिला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- दूसरे बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक लेकर अच्छे से मिला लें।
- तैयार मिश्रण को मक्खन के मिश्रण में कंडेंस्ड मिल्क के साथ थोड़ा-थोड़ा डालें और अच्छी तरह फेटते रहें।
- इसके बाद कप में मक्खन लगाकर उसकी ग्रीसिंग कर दें। फिर तैयार मिक्सचर को कप में डाल दें।
- कप को माइक्रोवेव में बेक होने के लिए रख दें।
- जब यह बेक हो जाएं तो इसे क्रीम और चॉकलेट के टुकड़ों से सजा दें।
- इसे ठंडा करके सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story