Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

औरतें क्यों लगाती हैं बिंदी, जानें बिंदी लगाने के 7 बड़े फायदे

किसी भी स्त्री की सुंदरता में चार चांद तब लग जाते हैं जब वह पूर्ण श्रंगार के साथ ही माथे पर बिंदी भी लगाएं।

औरतें क्यों लगाती हैं बिंदी, जानें बिंदी लगाने के 7 बड़े फायदे
X

मानसिक शांत‌ि के लिए

बिंदी लगाने की सही जगह दोनों भौंहों के मध्य का बिंदु है जिसे आयुर्वेद में शरीर का सबसे महत्वपूर्ण चक्र - अजना चक्र कहा गया है। आयुर्वेद में इस चक्र पर हल्के दबाव के जरिए मानसिक शांति और घबराहट के उपचार में मददगार हो सकता है।

और पढ़ें
Next Story