India Post Assam Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवकों पदों के लिए जल्द करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
India Post Assam Recruitment 2020: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2020 कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट appost.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

India Post Assam Recruitment 2020: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदन 27 जनवरी 200 से शुरू हो गए थे और अंतिम तिथि 9 फरवरी 2020 तक बढ़ा दी गई है। इंडिया पोस्ट असम भर्ती माध्यम से उम्मीदवारों को शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के कुल 919 पद पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और पात्र आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट असम भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि - 27 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 9 फरवरी 2020
इंडिया पोस्ट असम भर्ती 2020: पात्रता
शिक्षा: ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को कम से कम 60 दिनों की अवधि के बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट भी देना होगा।
आयु: कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल या इससे कम उम्र की आयु वाले उम्मीदवार ही जीडीएस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 5 अगस्त, 2019 तक की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित छात्रों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट उपलब्ध होगी।
इंडिया पोस्ट असम भर्ती 2020: आवेदन ऐसे करें।
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध लिंक 'registration' पर क्लिक करें
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फ़ॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें
चरण 4: आवेदन फीस भुगतान करें, सबमिट करें
इंडिया पोस्ट असम भर्ती: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिलाओं से संबंधित शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
इंडिया पोस्ट असम भर्ती 2020: वेतन
बीपीएम के पद के लिए चुने गए उम्मीदवार 14,500 रुपये तक होंगे जबकि एबीपीएम या डाक सेवक के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 12,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा।