Logo
election banner
MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date: अगर आप रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कर दिया हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रुक जाना नहीं योजना 10वीं- 12वीं परीक्षा किस दिन होगी।

MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं। ऐसी विद्यार्थी जो किसी कारणवश पेपर नहीं दे पाए थे या अनुत्तीर्ण हो गए हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा "रुक जाना नहीं योजना" चलाई गई है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों की एक साल खराब होने से बच जाता है। जिसको लेकर परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है।

20 मई को होगी परीक्षा 
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 20 मई 2024 को होगी। फेल स्टूडेंट्स पढ़ाई न छोड़ दे इसलिए इस योजना के तहत परीक्षा दिलाई जाती है। बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में भोपाल डिवीजन के 10वीं- 12वीं के 12 हजार 385 बच्चे फेल हुए है। जिसमे 10वीं के 13 हजार 473 और 12वीं में 7912 बच्चों के नाम शामिल है। बता दें कि MP Board रुक जाना नहीं योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 

हाईस्कूल (10वीं) मई-जून 2024 टाइम टेबल

दिनांक विषय समय
21 मई 2024 विज्ञान (212) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
22 मई 2024 हिन्दी (201) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
24 मई 2024 अंग्रेजी (202) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
25 मई 2024 गणित (211) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
27 मई 2024 अर्थशास्त्र (214) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
28 मई 2024 सामाजिक विज्ञान (213) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
29 मई 2024 व्यावसायिक अध्ययन (215) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
30 मई 2024 गृहविज्ञान (216) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
31 मई 2024 मराठी (204) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
01 जून 2024 संस्कृत (209) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक
06 जून 2024 उर्दू (206) दोपहर: 2:00 से 05:00 बजे तक

हायर सेकण्डरी (12वीं) मई-जून 2024 टाइम टेबल

दिनांक विषय समय
20 मई 2024 हिन्दी (301)                सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
21 मई 2024 गणित (311), संस्कृत (309) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
22 मई 2024 अंग्रेजी (302) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
24 मई 2024

भौतिक विज्ञान (312)
राजनीति विज्ञान (317)

सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
25 मई 2024 उद्यमिता रोजगार कौशल (650)
(केवल आईटीआई विद्यार्थियों के लिए)
सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
27 मई 2024 रसायन विज्ञान (313) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
28 मई 2024 अर्थशास्त्र (318) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
29 मई 2024 जीवविज्ञान (314)
लेखांकन (320)
सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
30 मई 2024 व्यावसायिक अध्ययन (319) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
31 मई 2024 भूगोल (316) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
01 जून 2024 इतिहास (315) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
06 जून 2024 गृहविज्ञान (321) सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक
07 जून 2024 कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मटेरियल (605)
अशुलिपि (324)
कम्प्यूटर हार्डवेयर जसेम्बित्ती एंड मेन्टेनेन्स (616)
खाद्यसंशाधन (358)
सुबह: 8:00 से 11:00 बजे तक



             

दो बार होती है "रुक जाना नहीं" परीक्षा
एमपी बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं या किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाते है, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। इस योजना का आरंभ 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने किया था। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। पहली बार रिजल्ट जारी होते ही में से मई-जून परीक्षा आयोजित होती है। दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 11वीं में मिलेगा प्रवेश
मई में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर परीक्षार्थी को ही कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। इसी तरह द्वितीय चरण की परीक्षा दिसंबर में होगी। 

5379487