KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक 10वीं SSLC परीक्षा का रिजल्ट जारी, karresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

karnataka sslc exam 10th result OUT
X
karnataka sslc exam 10th result OUT
KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी शुक्रवार (2 मई) को कक्षा 10 के SSLC परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। kseeb.karnataka.gov.in, karresults.nic.in पर चेक करें।

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी शुक्रवार (2 मई) को कक्षा 10 के SSLC परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। छात्र आधिकारिक कर्नाटक SSLC वेबसाइट- kseeb.karnataka.gov.in, karresults.nic.in से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 22 छात्रों ने 625 में से 625 पूर्ण अंक प्राप्त कर इतिहास रचा है।

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • आधिकारिक कर्नाटक SSLC वेबसाइट- kseeb.karnataka.gov.in, karresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए SSLC कर्नाटक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि।
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कर्नाटक कक्षा 10 के परिणाम का हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थी परीक्षा
इस वर्ष SSLC परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड के अनुसार लगभग 8.9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 4.5 लाख लड़के और 4.3 लाख लड़कियां शामिल थीं। पिछले वर्ष 2024 में पास प्रतिशत 73.40% था, जबकि 2023 में यह 83.89% और 2022 में 85.13% रहा था।

इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट प्रोविजनल होगी। छात्रों को अंतिम मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होगी। परिणाम से असंतुष्ट छात्र निर्धारित समय सीमा में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर आप परीक्षा में फेल हो गए हैं तो आपको सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी बधाई
कर्नाटक शिक्षा मंत्री ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष का परिणाम राज्य के शिक्षा स्तर में सुधार को दर्शाता है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और अनुत्तीर्ण छात्रों को अगली परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story