Delhi University: इन छात्रों की 100 प्रतिशत फीस माफ करने का ऐलान, दिल्ली के मुफ्त शिक्षा विद्यालय ने लिया फैसला

Medical Student
X
Medical Student
Delhi University: मुक्त शिक्षा विद्यालय की निदेशक पायल मागो ने स्कूल ऑफ ओपन लीनिंग के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने फीस माफी स्कीम की घोषणा की है।

Delhi University: मुक्त शिक्षा विद्यालय की निदेशक पायल मागो ने स्कूल ऑफ ओपन लीनिंग के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने फीस माफी स्कीम की घोषणा की है। कहा कि-मुक्त शिक्षा विद्यालय (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) 2024-25 के अकादमिक सत्र में 8.5 ‘क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंड एवरेज' (CGPA) हासिल करने वाले छात्रों की पूरी यानी 100 प्रतिशत फीस माफ किया जाएगा।

जुलाई 2024 में कॉल सेंटर की होगी शुरूआत
उन्होंने ऐलान किया कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए SOL एक कॉल सेंटर ओपन करेगा। छात्रों को कौशल प्रदान कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक कौशल केंद्र भी शुरू की जाएगी। जुलाई 2024 में कॉल सेंटर की शुरूआत की जाएगी। बता दें, इस स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story