Logo
election banner
Bihar Board Special Compartmental Exam 2024: बिहार मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के आयोजन की शुरूआत 4 मई से हो चुकी है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा का 5वां दिन था।

Bihar Board Special Compartmental Exam 2024: बिहार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 4 मई से किया गया। पहले दिन 53,505 विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 119 केन्द्रों पर शुरू हुई। वहीं इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेन्टल परीक्षा का कल पांचवां दिन था। 

बिहार मैट्रिक की परीक्षा हुई शुरू
प्रथम पाली का आयोजन सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक किया गया। पहली पाली में हिन्दी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषयों की परीक्षा हुई। दूसरी पाली का आयोजन अपराह्न 02:00 बजे से किया गया। परीक्षा शाम 05:15 बजे खत्म हुई। इस पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिन्दी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषयों की परीक्षा आयोजित की गई।

09 मई को होगी अगली परीक्षा
बिहार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 09 मई को प्रथम पाली में विज्ञान (Science) विषय की परीक्षा 09:30 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में ही दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान (Science) विषय के स्थान पर संगीत (Music) विषय की परीक्षा 09:30 बजे से 12:15 बजे तक चलेगी। द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय की परीक्षा 02:00 बजे से 04:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में शुरुआत के 15 मिनट परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है।

इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा
इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा के पांचवें दिन पहली पाली में समाजशास्त्र (Sociology) विषय और Elective Subject Trade Paper-1 की परीक्षा 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे आयोजित की गई। दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान (Political Science) और Elective Subject Trade Paper-2 की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 05:15 बजे तक संपन्न हुई।

अगली परीक्षा 09 मई को
इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के छठे दिन प्रथम पाली में गृह विज्ञान (Home Science) विषय की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र (Philosophy) विषय की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 05:15 बजे तक चलेगी।

5379487