टोयोटा ने पेश किया पहली इलेक्ट्रिक SUV अर्बन क्रूजर एबेला, बुकिंग शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV अर्बन क्रूजर एबेला लॉन्च कर EV सेगमेंट में बड़ा दांव खेला है
Urban Cruiser Ebella की ऑफिशियल बुकिंग 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है
कीमतों का खुलासा जल्द किया जाएगा, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसका क्रेज साफ दिख रहा है
इस इलेक्ट्रिक SUV में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं, बड़ी बैटरी के साथ कंपनी 543 किमी तक की रेंज का दावा कर रही है
डेली ऑफिस रन हो या लॉन्ग वीकेंड ट्रिप, एबेला की रेंज EV यूज़र्स की सबसे बड़ी चिंता को काफी हद तक खत्म करती है
Ebella में टोयोटा की नई Hammerhead फ्रंट डिजाइन, शार्प LED लाइट्स और एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है
SUV में 5 मोनो-टोन और 4 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन, साथ ही 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके प्रीमियम लुक को और उभारते हैं
ड्यूल-टोन केबिन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्लाइड-रीक्लाइन रियर सीट्स और पैनोरमिक रूफ इसे फैमिली SUV के लिए परफेक्ट बनाते हैं
12 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग और JBL प्रीमियम साउंड सिस्टम हर ड्राइव को खास बना देता है
Urban Cruiser Ebella में Level-2 ADAS, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है, जो सेफ्टी को नई ऊंचाई पर ले जाता है
More Stories