34Km माइलेज देने वाली इस कार को साल 2025 में जमकर खरीदा, देखें डिटेल्स

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा हैचबैक कारें शामिल हैं और यही वजह है कि यह सेगमेंट में सालों से नंबर-1 बनी हुई
मारुति वैगनआर न सिर्फ कंपनी की बल्कि पूरे भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक बन चुकी है
साल 2025 में वैगनआर की 1,94,238 यूनिट्स बिकीं, जो 2024 के मुकाबले 3,383 यूनिट ज्यादा हैं
टॉप-10 कारों की लिस्ट में वैगनआर के बाद मारुति स्विफ्ट ने हैचबैक सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल किया
डिजायर, वैगनआर, अर्टिगा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स और ब्रेजा — टॉप-10 में मारुति की 6 कारों ने जगह बनाई
नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर का Z12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 80bhp की पावर और 112Nm टॉर्क देता है।
मैनुअल वैरिएंट में 24.80 kmpl,AMT में 25.75 kmpl और CNG में 34.05 km/kg तक का माइलेज कंपनी का दावा है
9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर और नया डैशबोर्ड इसे प्रीमियम फील देते हैं
मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रूपये से शुरू होकर 6.94 लाख रूपये तक जाती है, जो इसे बजट सेगमेंट में मजबूत विकल्प बनाती है
More Stories