26 जनवरी को लॉन्च होगी 360° कैमरा, 6 एयरबैग के साथ दमदार फीचर्स वाली न्यू डस्टर
रेनो इंडिया कल यानी 26 जनवरी को अपनी सबसे चर्चित SUV डस्टर को भारतीय बाजार में फिर से उतारने जा रही है
ये वापसी सिर्फ एक लॉन्च नहीं, बल्कि एक इमोशनल कमबैक मानी जा रही है
रेनो डस्टर पहली बार जुलाई 2012 में भारत आई थी और देखते ही देखते मिड-साइज SUV सेगमेंट में छा गई थी
मार्केट में बढ़ती SUVs की भीड़ के चलते डस्टर को 2022 में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब नई जनरेशन के साथ रेनो पूरी तरह नए अंदाज़ में वापस ला रही है
नई डस्टर भारत में मिड-साइज SUV कैटेगरी की शुरुआती गाड़ियों में से एक होगी, जो पुराने भरोसे और नए टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन पर उतारी जाएगी
नई डस्टर का मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा कर्व, टाटा सिएरा, स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट, वोक्सवैगन टाइगुन और MG एस्टर जैसी गाड़ियों से होगा
डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बनने वाली अपकमिंग निसान टेक्टोन SUV भी इसी सेगमेंट में आएगी, ऐसे में दोनों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है
नई डस्टर की लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm बताया जा रहा है, जिससे केबिन स्पेस और रोड प्रेजेंस दोनों शानदार मिलेंगे
केबिन में मिलेगा 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, जो ड्राइवर-सेंट्रिक डिजाइन के साथ आएगा
नई डस्टर में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, टाइप-C पोर्ट और ADAS फीचर्स मिलने की पूरी उम्मीद है