सिर्फ 8.25 लाख में लॉन्च हुआ सबसे सुरक्षित SUV का नया अवतार, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Skoda Auto India ने 2026 कुशाक फेसलिफ्ट के ग्रैंड इवेंट में SUV Skoda Kylaq के लिए तीन नए वैरिएंट्स पेश कर सबको चौंका दिया है
Skoda Kylaq की लाइन-अप में अब Classic+, Signature+ और Prestige+ नाम के तीन नए वैरिएंट्स शामिल हो गए हैं
अच्छी बात यह है कि तीनों नए वैरिएंट्स मैनुअल (MT) और ऑटोमैटिक (AT) दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे
Skoda ने Kylaq को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत पर खास ध्यान दिया है
Skoda Kylaq Classic+ MT की शुरुआती कीमत 8.25 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
Classic+ AT में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है
Classic+ AT में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है
Signature+ MT की कीमत 10.77 लाख रूपये और Signature+ AT की कीमत 11.77 लाख रूपये रखी गई है
Signature+ वैरिएंट में रियर वॉशर-वाइपर और ऑटोमैटिक मॉडल्स में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं
कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में इसमें और भी हाई-एंड फीचर्स जोड़े जा सकते हैं
दिसंबर 2025 में Kylaq की 3,668 यूनिट्स बिकीं, जो Skoda India की कुल बिक्री का लगभग 66% हिस्सा रही
More Stories