मारुति ईको पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर! अब इस 7-सीटर कार को खरीदना हुआ बेहद सस्ता

मारुति ईको आज भी देश की सबसे सस्ती और भरोसेमंद 7-सीटर कारों में नंबर-1 मानी जाती है
इस कार को सिर्फ 5.18 लाख रुपए में आती है जो बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट बजट कार बनाती है
पिछले महीने ईको की जोरदार बिक्री ने मार्केट में सबको चौंका दिया और 13,537 यूनिट्स बिकी है
मारुति सुजुकी इस महीने ईको के पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन पर 37,100 रुपये तक का ऑफर दे रही है
इस ईको में कंपनी का 1.2-लीटर K-Series इंजन मिलता है जो एक शानदार विकल्प के साथ आती है
कंपनी के दावे के अनुसार मारुति ईको का माइलेज CNG में 27.05 km/kg जाता है वही पेट्रोल में 20.2 km/l तक का माइलेज मिलता है
इस कार में सेफ्टी के लिए इसमें ABS + EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर,6 एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स के साथ आती है
मारुति ने ईको में S-Presso और Celerio वाला नया स्टीयरिंग व्हील लगाया है साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे मॉडर्न लुक देता है
ईको सिर्फ परिवारों के लिए नहीं, बिज़नेस वालों और ट्रैवल सर्विसेज के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है
ऑफ़र से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर लें
More Stories